मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर ने 110 वार्डों से विजयी पार्षदों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने संबंधी शपथ दिलाई।


लखनऊ (ब्यूरो)। शहर सरकार ने सिटी को मॉडर्न और पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए 'नई सोच' के साथ शुक्रवार को शपथ ले ली। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ऑडिटोरियम से लेकर मंच तक सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर अव्यवस्था जरूर दिखी हो, इसके बावजूद नवनिर्वाचित पार्षदों का जोश हाई रहा। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाई।पार्षदों को दिलाई गई शपथइसके बाद महापौर ने 110 वार्डों से विजयी पार्षदों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने संबंधी शपथ दिलाई। पूरे कार्यक्रम के दौरान शहर सरकार की 'नई सोच' की खूब चर्चा रही। अब इस झलक को अगले पांच सालों तक राजधानी के सभी 110 वार्डों तक सशक्त तस्वीर के रूप में स्थापित किया जाएगा। जिससे शहर की छवि एक मॉडर्न सिटी के रूप में डेवलप होगी। ये है नई सोच
शहर सरकार की नई सोच की बात की जाए तो इसका सीधा संबंध स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ा हुआ है। इसे इस तरह समझा जा सकता हैS- स्वच्छता के प्रति समर्पित होनाO-सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करनाC-स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देनाH-स्वस्थ रहेगा लखनऊ तभी स्वच्छ रहेगा लखनऊअटलजी को किया याद


महापौर सुषमा खर्कवाल ने शपथ लेने के बाद कहाकि लखनऊ की जनता ने उन्हें सेवा का जो अवसर प्रदान किया है, उसके लिए वे सदैव आम जनमानस की आभारी रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी ने विकास का जो पौधा कई वर्षों पहले बोया था, आज के समय मे वो एक विशाल वट वृक्ष के रूप में विकसित हो चुका है और निरंतर बढ़ता रहेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पार्षदों और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जाएगा। वार्डों से जुड़ी जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें समयबद्ध तरीके से दूर कराया जाएगा।शहर सरकार की तस्वीर80 पार्षद भाजपा के21 पार्षद सपा के2 पार्षद कांग्रेस के1 पार्षद बसपा का6 निर्दलीय पार्षदस्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करें

वित्त मंत्री उप्र सरकार सुरेश खन्ना ने कहाकि आज तक पूरे देश में कोई भी दो लाख से अधिक मत पाकर महापौर नहीं बना लेकिन इस बार इतिहास ने अपना रूख बदल दिया है और भारी मतों से सुषमा खर्कवाल विजयी हुई हैैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और लखनऊ नगर को एक मॉडल सिटी बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को हाथ उठा कर लखनऊ को मॉडल सिटी बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई।मॉडल सिटी बनाने में योगदान देंडिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहाकि लखनऊ प्रदेश का आईना है, इसे मॉडल सिटी बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है और उन्हें अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने सभी से संकल्प लिया कि वे सभी लखनऊ को मॉडल सिटी बनाने में अपना अपना योगदान दें और आज से ही इस कार्य में लग जाएं। उन्होंने कहा कि शहीद पथ व दर्जनों फ्लाई ओवर बनने से यातायात सुगम हुआ है, इसका पूरा श्रेय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जाता है। अंत मे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा आदि भी मौजूद रहे।पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेशशपथ ग्रहण के बाद सेक्टर 10 वृंदावन योजना में पौधरोपण कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें महापौर के द्वारा हरिशंकरीय पौधे को एवं पार्षदों के द्वारा पंचवटी पौधे को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने का संदेश दिया गया साथ ही लोगों से भी पौधरोपण करने की अपील की गई।

Posted By: Inextlive