एक तरफ त्योहारी सीजन और दूसरी तरफ सहालग। इसका सीधा फायदा कपड़ा मार्केट को मिल रहा है। कपड़ा कारोबारियों की ओर से भी कस्टमर्स को एक से बढ़कर एक ऑफर्स दिए जा रहे हैैं। इसके साथ ही कपड़ों के नए कलेक्शन भी मंगाए गए हैैं जिससे कस्टमर्स को निराश होकर न लौटना पड़े।

लखनऊ (ब्यूरो) । कोविड के बाद अब कहीं जाकर गारमेंट मार्केट में बिखरा सन्नाटा टूटता नजर आ रहा है। ऐसे में कपड़ा कारोबारियों को उम्मीद है कि अगले तीन से चार महीने मार्केट के लिए खासे बेहतर हैैं।

मार्केट की खास बातें
20 से 25 प्रतिशत डिस्काउंट पैैंट-शर्ट में
10 हजार की खरीद पर आकर्षक गिफ्ट
10 प्रतिशत ऑफ मेंस वियर पर

अब लोग निकल रहे खरीदारी को
कपड़ा कारोबारियों की मानें तो अब कोविड का असर खासा कम हुआ है। इसकी वजह से मार्केट में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है। जैसे-जैसे दिन गुजरेंगे, मार्केट में ग्राहकों की भीड़ और बढ़ेगी। जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा। कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि पूरी उम्मीद है कि कोविड की पहली और दूसरी वेव के चलते कारोबार को हुए नुकसान की भरपाई अब की जा सकेगी।

न्यू कलेक्शन की भरमार
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कपड़ा कारोबारियों की ओर से न्यू कलेक्शन पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स भी निकाले गए हैैं। सबसे ज्यादा डिस्काउंट दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों पर चल रहा है। इसके साथ ही कई कारोबारियों की ओर से गिफ्ट्स इत्यादि भी दिए जा रहे हैैं।

सेफ्टी का पूरा ध्यान
मार्केट में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कपड़ा कारोबारियों की ओर से कोविड गाइडलाइंस का भी प्रॉपर पालन किया जा रहा है। दुकानों के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ प्रॉपर सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। जिससे ग्राहक खुद को सेफ महसूस कर सकें। ग्राहकों से भी अपील की जा रही है कि मास्क जरूर पहनें।
त्योहारी सीजन और सहालग होने के कारण मार्केट में बिक्री संबंधी उछाल देखने को मिल रही है। कस्टमर्स का फुटफॉल तेजी से बढ़ा है। कस्टमर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए नए कलेक्शन भी मंगाए गए हैैं। हमारे यहां हर रेंज के गारमेंट उपलब्ध हैैं। ऑफर्स संबंधी राहत भी दी जा रही है।
मनोज मंगलानी, नमस्कार टेक्सटाइल वन, आलमबाग

त्योहारी सीजन के साथ सहालग भी है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कपड़ा मार्केट बिक्री संबंधी रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगा। खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों के लिए भी गिफ्ट समेत कई ऑफर्स रखे गए हैैं। हमारा प्रयास यही है कि कोई भी ग्राहक निराश होकर न लौटे।
अतुल तिवारी, अजमेरा रिटेल प्रा लि , रामनगर आलमबाग

मार्केट में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ भी बढऩे लगी है। ग्राहकों के लिए न्यू कलेक्शन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही कई ऑफर्स भी रखे गए हैैं, जिससे कस्टमर्स जमकर खरीदारी कर सकें और त्योहार को खास बना सकें। हमारी ओर से मेंस वियर पर दस प्रतिशत की राहत दी जा रही है।
गोपाल जालान, गीता वस्त्रालय, आलमबाग

दीवाली की खरीदारी को लेकर अब कस्टमर्स की भीड़ बढऩे लगी है। हमारे यहां नए साड़ी के कलेक्शन उचित रेंज पर उपलब्ध हैैं। आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारे यहां से कोई भी कस्टमर निराश होकर नहीं लौटेगा।
सुरेश कुमार मंध्यान, श्रद्धांजलि साड़ी एंड फैशन, आलमबाग

Posted By: Inextlive