बस कुछ दिन का इंतजार फिर आपको न तो बिजली बिल के लिए इंतजार करना पड़ेगा न ही मीटर रीडर का। इसकी वजह यह है कि जल्द ही राजधानी में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना भी तैयार की जा चुकी है। ये मीटर सबसे पहले उन उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाएंगे जो नियमित रूप से बिल का भुगतान नहीं करते हैैं। इसके साथ ही बिजली चोरी प्रभावित एरियाज में भी सबसे पहले इन्हें लगाया जाएगा। जिससे बिजली चोरी को रोका जा सके।

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ट्रांस व सिस गोमती एरिया में सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। हर एक उपभोक्ता की लिस्टिंग की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कितने ऐसे उपभोक्ता हैैं, जिनके यहां पोस्ट पेड मीटर लगे हुए हैैं। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि प्रीपेड मीटर लगने के क्या फायदे हैैं।

ये होंंगे मुख्य फायदे
1-ऑटोमैटिक बिल जेनरेट होगा
2-बिजली खपत को देखा जा सकेगा
3-मीटर रीडिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
4-ओवर रीडिंग से बचेंगे उपभोक्ता

न्यू टेक्नोलॉजी की डिमांड
उपभोक्ता परिषद की ओर से पहले ही मांग की जा चुकी है कि अब जो भी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां लगें, वो 4जी टेक्नोलॉजी बेस्ड हों। जिससे उपभोक्ताओं को टेक्नोलॉजी संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Posted By: Inextlive