- सभी जोन के एक-एक वार्ड में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

LUCKNOW

सभी जोन के एक-एक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वहीं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने खुद सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गंदगी मिलने पर एक एसएफआई को नोटिस जारी की गई, वहीं दूसरी तरफ कार्यदायी संस्था पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया।

इस तरह चला अभियान

राजा राम मोहन राय वार्ड अंतर्गत 55 सफाई श्रमिकों एवं सात वाहनों से छह स्थलों को गार्बेज मुक्त कराते हुए 13 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाया गया और 24 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया। राजाजीपुरम वार्ड में तीन स्थलों को गार्बेज मुक्त कराते हुए 2.30 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाया गया। अयोध्यादास द्वितीय वार्ड में 1.5 टन कूड़ा उठवाया गया। चिनहट प्रथम वार्ड के विनीत खंड अंबेडकरपुरम में 16 टन कूड़ा हटवाया गया। रामजी लाल नगर वार्ड में आठ स्थानों को गार्बेज मुक्त कराते हुए 15 टन कूड़ा उठवाया गया।

हर तरफ मिली गंदगी

नगर आयुक्त को बालागंज के मुख्य मार्गों पर जगह जगह गंदगी मिली। इस पर एसएफआई सत्येन्द्र कटियार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई साथ ही क्षेत्र में तैनात कार्यदायी संस्था मे। अमृता इंटरप्राइजेज का सफाई कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं शारदा नगर द्वितीय वार्ड में 131 सफाई श्रमिक के सापेक्ष 126 सफाई श्रमिक उपस्थित मिले।

Posted By: Inextlive