- सुपर स्पो‌र्ट्स कप के लिए ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट

LUCKNOW:

सुपर स्पो‌र्ट्स कप के लिए खेले जा रहे ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में ओएनजीसी और बीएसएफ में खिताबी भिड़ंत रविवार को होगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओएनजीसी ने टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में आरबीआई को 5-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में बीएसएफ ने सीएजी को 2-1 से घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। पहले सेमीफाइनल में ओएनजीसी और आरबीआई में जीत के लिए जोरदार संग्राम देखने को मिला। दोनों टीमों की फारवर्ड लाइन में खेल रहे फुटबालर्स ने मैच की शुरुआत से आक्रामक रुख अपना कर एक-दूसरे पर दबाव बनाने का काम किया। लेकिन फारवर्ड लाइन के साथ ही दोनों की डिफेंसिव लाइन भी बेहद सजग दिखी, जिसके चलते फ‌र्स्ट हाफ में दोनों टीमें एक-दूसरे पर गोल नहीं दाग सकी। सेकेंड हाफ में ओएनजीसी के एंथोनी आरबीआई की डिफेंसिव लाइन को भेद कर 53वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दर्शकों को लगा कि अब आरबीआई की टीम कुछ खास नहीं कर सकेगी लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में आरबीआई के विनोद सिंह ने 83वें मिनट में गोल दाग कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। 1-1 से बराबरी पर मैच खत्म होने के बाद जीत के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें ओएनजीसी ने आरबीआई को 5-3 से हरा दिया। ओएनजीसी की ओर से कैलाश, सत्यम, ओमकार और इनौक ने गोल किया, जबकि आरबीआई के कलीमुद्दीन और शैजी ही

दूसरे सेमीफाइनल में बीएसएफ के खिलाड़ी मैच की शुरुआत से सीएजी पर भारी पड़ते दिखाई पड़े। बीएसएफ की ओर से मोहम्मद आसिफ ने 23वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद बीएसएफ ने शानदार खेल दिखाते हुए एक और गोल ठोंका। वहीं दूसरी ओर सीएजी की ओर से एक मात्र गोल अमनदीप ने किया।

Posted By: Inextlive