लखनऊ यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेजों में यूजी और पीजी की क्लासेस सोमवार से ऑनलाइन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। सभी डिपार्टमेंट के एचओडी ने स्टूडेंट्स को वाट्सएप पर इसकी जानकारी भेज दी है। अभी तक जिन स्टूडेंट्स के वाट्सएप ग्रुप नहीं बने हैं उनके मोबाइल नंबर और ईमेल आदि का ब्यौरा मांगा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ता देख उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज 16 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। वहीं ऑनलाइन क्लास चलाए जाने का आदेश दिया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रो। एनके पांडेय ने बताया कि डिपार्टमेंट में सभी सब्जेक्ट की क्लासेस सुबह 7:30 बजे शुरू होंगी। क्लासेस पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। इसकी सूचना स्टूडेंट्स को वाट्सएप पर दी गई है। सोशल वर्क डिपार्टमेंट में सुबह 8:25 मिनट से यूजी और 10 बजे से पीजी की क्लासेस शुरू होंगी। डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। एके भारतीय ने बताया कि स्टूडेंट्स को वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। वहीं बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स से ईमेल, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी मांगी गई है। एचओडी प्रो। सुधीर कुमार ने बताया कि फस्र्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का वाट्सएप ग्रुप अभी नहीं बना पाया है।

डिग्री कॉलेजों में भी तैयारी पूरी
ऑनलाइन क्लासेस के लिए कॉलेजों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कालीचरण पीजी कॉलेज में पांच स्मार्ट रूम बने हैं। प्रिंसिपल प्रो। चंद्र मोहन उपाध्याय ने बताया कि शिक्षकों को बता दिया गया है कि वे स्मार्ट रूम में आकर ऑनलाइन क्लास लें। वहीं श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। मीता साह ने सभी एचओडी के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर ऑनलाइन क्लास के लिए कहा है। सभी को हर सप्ताह ऑनलाइन क्लास का रिकार्ड भी देना होगा।

Posted By: Inextlive