द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ रुष्टयहृह्रङ्ख ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उपभोक्ता परिषद की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है. प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत सिर्फ 606 यूनिट है. परिषद की मानना है कि

- उपभोक्ता परिषद ने किया बड़ा खुलासा

- बिजली दरों के बढ़ने से खपत पर असर

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उपभोक्ता परिषद की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत सिर्फ 606 यूनिट है। परिषद की मानना है कि पिछले आठ सालों में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी होने की वजह से उपभोक्ता चाहकर भी बिजली की फिजूलखर्ची नहीं करता है।

9 राज्य ऐसे, जहां 700 यूनिट से कम

परिषद के आंकड़ों से साफ है कि देश में नौ राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत 700 यूनिट से भी कम है। इस लिस्ट में यूपी सबसे आखिरी नंबर पर है।

देश में 1181 यूनिट खपत

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जो वर्ष 2018.19 के पूरे देश के प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत के आंकड़े जारी किए गये हैं, उसमे कुल प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 1181 यूनिट है। वहीं जिन राज्यों की तुलना पावर कार्पोरेशन बिजली दर के समय करता है, उन राज्यों की प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत कहीं ज्यादा है जैसे पंजाब में 2046 यूनिट, राजस्थान में 1282 यूनिट, उत्तराखंड में 1467 यूनिट, गुजरात में 2378 यूनिट, मध्य प्रदेश में 1084 यूनिट, हरियाणा में 2082 यूनिट है, वही उत्तर प्रदेश में केवल में 606 प्रति व्यक्ति यूनिट खपत है।

प्रति व्यक्ति खपत लिस्ट

राज्य प्रति व्यक्ति खपत (यूनिट)

यूपी 606

मिजोरम 617

अंडमान निकोबार 597

त्रिपुरा 514

नागालैंड 356

मणिपुर 371

असोम 341

बिहार 311

Posted By: Inextlive