योगी सरकार 2।0 में इस बार राजधानी लखनऊ से मंत्री पद की संख्या में खासी छंटनी की गई है। नए कार्यकाल में राजधानी से सिर्फ ब्रजेश पाठक को ही मंत्री पद दिया गया है जबकि सरकार के पहले कार्यकाल में राजधानी से पांच मंत्री बनाए गए थे। हालांकि शपथ ग्रहण से पहले ही यह उम्मीद प्रबल हो गई थी कि इस बार लखनऊ के मंत्री पद की संख्या में कैंची चलेगी और अंतत: ऐसा हुआ भी।


लखनऊ (ब्यूरो)।योगी सरकार के पहले कार्यकाल की बात की जाए तो लखनऊ से ब्रजेश पाठक, मोहसिन रजा, स्वाति सिंह, दिनेश शर्मा (डिप्टी सीएम) और आशुतोष टंडन को मंत्री बनाया गया था। इस बार कद बढ़ायोगी सरकार 2.0 में राजधानी से सिर्फ ब्रजेश पाठक को ही मंत्री पद दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार उनका कद भी खासा बढ़ा है। सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। जबकि मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे अन्य लोगों के हाथ निराशा ही लगी। नए चेहरों पर दांव


योगी सरकार 2.0 में नए चेहरों पर खासा दांव लगाया गया है। जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला है, उसके कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन जानकारों की माने तो पार्टी की पॉलिसी के तहत ही उक्त कदम उठाया गया है। हालांकि कई अन्य कारण भी सामने आ रहे हैैं। जिनकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है। मंत्रिमंडल विस्तार से उम्मीदभले ही अभी कई लोगों को मंत्री पद नहीं मिला हो लेकिन उनकी नजर अब मंत्रिमंडल विस्तार पर हैैं। उन्हें उम्मीद है कि जब सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी, तब शायद उन्हें मौका मिल जाए। इसकी वजह से अभी वे पूरी तरह से निराश नहीं हुए हैैं।

इनका टिकट पहले ही कटाविधानसभा चुनाव 2022 के लिए स्वाति सिंह का टिकट पहले ही काट दिया गया। वे सरोजनीनगर विधानसभा से जुड़ी हुई थीं। उनके स्थान पर पार्टी ने इस चुनाव में सरोजनी नगर विधानसभा से राजेश्वर सिंह को टिकट दिया था और उन्होंने जीत भी दर्ज की। मोहसिन पर भारी दानिशइस बार मोहसिन रजा के स्थान पर दानिश आजाद अंसारी को राज्यमंत्री बनाया गया है। चुनावी गलियारों में पहले से ही इस नाम को लेकर सुगबुगाहट थी, जिस पर शपथ ग्रहण से पहले ही मुहर भी लग गई। लखनऊ पूर्व से चुनाव जीते टंडनविधानसभा चुनाव 2022 में लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन ने जीत दर्ज की। वह योगी सरकार 1.0 में नगर विकास मंत्री रहे। पूरी उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री पद मिलेगा लेकिन ऐन वक्त पर उनकी उम्मीदें टूट गईं।

Posted By: Inextlive