Lucknow News: राजधानी में 105 किमी की आउटर ङ्क्षरग रोड ग्रीन कॉरिडोर पीएम आवास सहित 3664.91 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से सोमवार को किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानीवासियों के लिए सोमवार का दिन सौगातों भरा रहा। एक तरफ जहां कानपुर, अयोध्या समेत आठ जिलों से शहर की सीधी कनेक्टिविटी हो गई, वहीं दूसरी तरफ गोमतीनगर में तैयार यूपी दर्शन पार्क जाकर अब लोग अयोध्या दर्शन के साथ प्रदेश की अन्य सांस्कृतिक विरासतों की झलक देख सकेंगे। इतना ही नहीं, फ्रेगरेंस पार्क और सीनियर सिटीजन पार्क भी लोगों के लिए खुल गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क में लेजर शो भी शुरू हो गया है। पीएम ने किया लोकार्पण


राजधानी में 105 किमी की आउटर ङ्क्षरग रोड, ग्रीन कॉरिडोर, पीएम आवास सहित 3,664.91 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से सोमवार को किया। इनमें 54 कार्यों का लोकार्पण, 146 कार्यों के शिलान्यास संग पांच डिफेंस प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने कहा कि आने वाले चंद माह में लखनऊ से कानपुर का सफर 45 मिनट का होगा। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल जल्द बनने लगेगी। साथ ही, यहां छोटी-बड़ी 100 कंपनियां हजारों लोगों को रोजगार देंगी। रक्षा मंत्री ने राजधानी में इन सब कार्यों की उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। मई से भरें इन फ्लाईओवर्स पर रफ्तार

रक्षामंत्री ने कहा कि मुंशी पुलिया, खुर्रमनगर फ्लाईओवर का उपहार लोगों को अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक मिल जाएगा। इसके अलावा 10 फ्लाईओवर स्वीकृत हैं। इनमें कई पर काम भी शुरू हो गया है। लखनऊ के भटगांव में ब्रह्मोस मिसाइल बनने के अलावा डिफेंस टेक्नोलाजी एंड टेस्ट सेंटर की शुरुआत पर डीआरडीओ व आउटर ङ्क्षरग रोड पर एनएचएआइ अफसरों को बधाई दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे कौशल मिशन मेले में 6,300 युवकों को रोजगार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि रोजगार देने का क्रम इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।जाम से मिलेगी निजात

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को जमीन पर उतारने का काम रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ग्रीन कॉरिडोर बना रहा है। पहले चरण का लोकार्पण आज किया गया है और दूसरे चरण का शिलान्यास। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी। अटल मेडिकल विश्वविद्यालय, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा के क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे भी बताया। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आउटर ङ्क्षरग रोड का अधिकांश हिस्सा मोहनलालगंज में आता है, कुछ हिस्सा बाराबंकी में है। इसके लिए रक्षामंत्री का आभार। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक मोदी गठबंधन पर भारी है। आज विकास की गंगा जो बह रही है वह डबल इंजन सरकार की देन है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यमद परियोजनाओं की संख्या धनराशि करोड़ मेंलोकार्पण 54 2486.28
शिलान्यास 146 1073.45डिफेंस प्रोजेक्ट 05 105.18कुल योग 205 3664.91विश्व के 10 प्रमुख शहरों में लखनऊ भी शामिल
विश्व स्तरीय नाइट फ्रैंक सर्वे एजेंसी जो आर्थिक मामलों को देखती है, उसके हिसाब से लखनऊ विश्व के 10 प्रमुख शहरों में शामिल हो गया है, जहां जमीनों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। रक्षामंत्री ने बताया कि यह सब डबल इंजन सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से संभव हुआ है। राजधानी में पिछले 10 सालों में सिर्फ विकास हुआ है। आउटर ङ्क्षरग रोड के किनारे आने वाले समय में कई प्रोजेक्ट आने की बात भी कही।20 दिन करना होगा इंतजारराजनाथ ङ्क्षसह ने अपील करते हुए कहा कि आउटर ङ्क्षरग रोड वैसे तो बनकर तैयार हो गई है, लेकिन अभी कानपुर-हरदोई के पास स्लैब डाली गई है। कम से कम 20 दिन भारी वाहन न निकलें। हल्के व छोटे वाहन जा सकते हैं। इसके बाद सभी वाहनों के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा।पब्लिक को मिलीं सौगातें1-आउटर रिंग रोडआउटर ङ्क्षरग रोड के शुरू होने से भारी वाहन शहर के बाहर सीधे निकल सकेंगे, इसके अलावा कनेक्टिविटी के मामले में लखनऊ के लोग बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली सहित कई जिलों से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। आउटर ङ्क्षरग रोड पर चढ़ने के बाद शहर के बाहर इन जिलों को सीधे जा सकेंगे। वहीं, आलमबाग में अवध चौराहे पर अंडरपास का भी शिलान्यास किया गया। इसके शुरू होने से अवध चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।प्रोजेक्ट एक नजर में105 किमी लंबी है आउटर रिंग रोड06 जिले सीधे तौर पर कनेक्ट हुए04 पैकेज में तैयार हुई है रिंग रोड2-यहां का सफर आसानग्रीन कॉरीडोर का पहला फेज आईआईएम से पक्का पुल तक का है, जो अब पूरा हो गया है। इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण होने के बाद अब लोग आईआईएम से सीधे पक्का पुल पहुंच सकेंगे। अभी तक लोगों को घूमकर पक्का पुल या आईआईएम जाना पड़ता था। जिससे उनका वक्त बर्बाद होता था।प्रोजेक्ट एक नजर में6.8 किमी लंबा है ग्रीन कॉरीडोर का पहला फेज100 करोड़ का बजट खर्च हुआ15 हजार से अधिक लोगों को फायदा3-यूपी दर्शन पार्कइस पार्क में पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक झलक और ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलेंगे। अयोध्या का श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, ताज महल, गोरखनाथ मंदिर तक की झलक यहां पर देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि जो भी यहां ऐतिहासिक स्थलों के मॉडल्स तैयार किए गए हैैं, वे स्क्रैप की मदद से तैयार हुए हैैं।पार्क एक नजर में10 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है पार्क10.14 करोड़ के करीब खर्च हुआ4-फ्रेगरेंस पार्कएलडीए की ओर से पुराने लखनऊ के हेरिटेज जोन में फ्रेगरेंस पार्क को तैयार किया गया है। पार्क में पाथ-वे, ओपन एयर थियेटर, म्युजिकल फाउंटेन के साथ-साथ खुशबू देने वाले पौधे भी लगाए गए हैैं। प्रोजेक्ट की लागत करीब 4 करोड़ रही है। वहीं पुराने लखनऊ में ही सीनियर सिटीजन पार्क भी डेवलप किया जा रहा है।प्रोजेक्ट एक नजर में04 करोड़ बजट निर्धारित हुआ था04 तरह की सुविधाएं मिलेंगी पार्क में5- मोशन चेयर इन जनेश्वर पार्कजनेश्वर मिश्र पार्क में ही मोशन चेयर थियेटर भी तैयार हो गया है, जबकि लेजर शो को भी अपग्रेड कर दिया गया है। यहां पर करीब 50 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा दी गई है। यहां आकर आप लेजर शो के माध्यम से ऐतिहासिक स्थलों को भी निहार सकेंगे।प्रोजेक्ट एक नजर में3.37 करोड़ हुए खर्च50 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की सुविधा

Posted By: Inextlive