जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि बारावफात का जुलूस अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से शुरू होकर ऐशबाग ईदगाह तक जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। गुरुवार को गणेश चतुर्थी विसर्जन और बारावफात का त्योहार मनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए लखनऊ पुलिस ने शहर के अलग-अलग एरिया में गुरुवार को 8 डीसीपी, 18 एडीसीपी, 47 एसीपी समेत 7228 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही पीएसी, आरएएफ, एटीएस कमांडो समेत पीआरवी वाहनों को भी तैनात किया गया है।यहां से निकलेगा जुलूस


जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि बारावफात का जुलूस अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से शुरू होकर ऐशबाग ईदगाह तक जाएगा। इस दौरान शहर के अलग-अलग जगहों से बारावफात पर कुल 89 जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर कुल 59 जगहों पर 59 शोभायात्रा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।40 संवेदनशील चौराहों पर एक्स्ट्रा फोर्स

जेसीपी ने बताया कि शहर में कुल 40 जगहों को संवेदनशील चौराहे चिन्हित किया गया है। यहां पर एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा इन सभी जगहों की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आज यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्टबारावफात का जुलूस गुरुवार सुबह 9 बजे अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा से टूड़ियागंज तिराहा से बाजारखाला थाने के सामने से होकर लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से होते हुए ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा। सुबह 7 बजे से जुलूस की समाप्ति तक अलग-अलग रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अगर किसी को ट्रैफिक को लेकर समस्या आती है तो वह ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर सम्पर्क कर सकता है।यहां का रहेगा रूट डायवर्ट- कमला नेहरू क्रासिंग से आने वाले ट्रैफिक मेफेयर तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट से जा सकेंगे या चौक/मेडिकल कालेज होकर जा सकेंगे।- नक्खास तिराहे से ट्रैफिक नादान महलरोड/टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा। यह अकबरी गेट, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर जा सकेंगे।- टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा के तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर जा सकेंगे।

- टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेगा, वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर जाएगा।- हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से नक्खास तिराहा या ऐशबाग ईदगाह नहीं जा सकेंगे, बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेंगे।- वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।- मेडिकल कालेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा, सिटी स्टेशन तिराहा/शाहमीना होकर जा सकेंगे।-पोस्ट आफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल का रास्ता बंद रहेगा। छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद/नजीराबाद होकर जा सकेंगे।-रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ रूट बंद रहेगा, नाका/मेडिकल कालेज होकर जा सकेंगे।- कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा, एवं अमीनाबाद चौराहा से झण्डे वाले पार्क का रास्ता बंद होगा, कैसरबाग अशोकलाट, श्री राम रोड अमीनाबाद/सिटी स्टेशन होकर जा सकेंगे।- ऐशबाग पुल की तरफ कोई भी वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जाएगा, पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामण्डी/राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।- बुलाकी अड्डा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर का रास्ता बंद रहेगा, बुलाकी अड्डा से टिकैतराय तालाब/मिल एरिया, एवरेडी की ओर से जा सकेंगे।
- एवरेडी तिराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मिल ऐरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा, हैदरगंज (लाल माधव) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, मवैया/मिल एरिया तिराहे से बायें राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।- राजेन्द्र नगर चौराहे ऐशबाग ईदगाह का रास्ता बंद होगा, मोतीनगर/राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।- नाका चौराहे से राजेन्द्र नगर ऐशबाग पुल/ईदगाह की तरफ का रास्ता बंद होगा, नत्था/मवैया होकर जा सकेंगे।- नाका चौराहा से पाण्डेयगंज चौकी होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बासमण्डी चौराहा/राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive