हजरतगंज लॉरेंस टेंरेस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड जज के घर से लाइसेंसी पिस्टल दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपये चोरी करने वाले नौकर विशाल पांडेय और उसके सगे भाई को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई विदेशी पिस्टल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी नौकर ने अपने रिश्ते के चाचा की हत्या करने के लिए पिस्टल चोरी की थी।

लखनऊ (ब्यूरो) । इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू ने बताया कि हजरतगंज लॉरेंस टेंरेस कॉलोनी में रिटायर्ड जज आईएस कुदूसी का घर है। उनके बेटे राहत कुदूसी के अनुसार 30 दिसंबर की देर रात उनके घर से लाइसेंसी पिस्टल, दो मोबाइल फोन और दस हजार रुपये चोरी हो गए। चोरी का आरोप घर में काम करने वाले नौकर प्रयागराज निवासी विशाल पांडेय पर लगा था। विशाल पांडेय को उनके घर के पुराने नौकर सलमान मंसूरी ने घटना से कुछ दिन पहले ही काम पर लगवाया था। इस संबंध में पीडि़त राहत कुदूसी की शिकायत की चोर की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में छानबीन कर रही हजरतगंज पुलिस की एक टीम आरोपी नौकर विशाल पांडेय के घर भेजी गई थी।

नौकर के पास से बरामद हुई चोरी की पिस्टल
छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला कि इस घटना में विशाल के भाई रितेश ने भी उसका सहयोग किया था। प्रयागराज गई पुलिस टीम को पता चला कि दोनों भाई लखनऊ में मौजूद हैं। इस बीच सूचना पर रविवार को हजरतगंज पुलिस ने विशाल और उसके भाई रितेश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई पिस्टल और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया।

चाचा की हत्या के लिए चोरी की थी पिस्टल

इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसने रिटायर्ड जज के घर से पिस्टल अपने रिश्ते के चाचा की हत्या करने के लिए चोरी की थी। आरोपी विशाल ने बताया कि रिश्ते के चाचा ने उसको, उसकी मां और भाई को पीटा था। इसी बात से आहत होकर उसने चाचा की हत्या की साजिश बनाई थी और इसी के लिए उसने पिस्टल चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी की पिस्टल उसके भाई रितेश ने घर में छुपाकर रखी थी।

Posted By: Inextlive