समता मूलक से गोमती बैराज की तरफ आने पर शुरुआत में ही आपको गड्ढे नजर आ जाएंगे। दिन में तो लोग किसी तरह बचकर निकल जाते हैैं लेकिन रात के वक्त स्थिति भयावह हो जाती है। बेहद व्यस्त मार्ग होने के कारण गड्ढों के कारण वाहन सवारों को काफी परेशानी होती है।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप गोमती बैराज से गुजर रहे हैैं तो जरा संभलकर। कहीं ऐसा न हो कि आप किसी हादसे का शिकार हो जाएं। इसकी वजह यह है कि पिछले कई दिनों से कुकरैल से बैराज की तरफ आने वाली रोड कई जगह से टूटी हुई है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग खासे परेशान हैैं। इसी तरह दो अन्य इलाकों में भी रोड्स की कंडीशन खराब है। अब जिम्मेदारों को तुरंत इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है।ये है तस्वीर1-गोमती बैराज


स्थिति-समता मूलक से गोमती बैराज की तरफ आने पर शुरुआत में ही आपको गड्ढे नजर आ जाएंगे। दिन में तो लोग किसी तरह बचकर निकल जाते हैैं लेकिन रात के वक्त स्थिति भयावह हो जाती है। बेहद व्यस्त मार्ग होने के कारण गड्ढों के कारण वाहन सवारों को काफी परेशानी होती है। साथ ही, कई बार जाम की समस्या भी सामने आती है।2-केशव नगरस्थिति-घनी आबादी वाले केशव नगर एरिया में भी कई रोड्स की कंडीशन खराब है। मुख्य मार्गों की स्थिति खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद अभी तक रोड मेंटीनेंस की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैैं।3-प्रीती नगर

स्थिति-प्रीती नगर एरिया में भी रोड साइड एक गहरा गड्ढा देखा जा सकता है। इस गड्ढे के कारण आए दिन हादसा होने से बचता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द गड्ढे को भरा जाए, जिससे हादसा होने का खतरा टल सके।

Posted By: Inextlive