- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अधिकतम फीस 12.72 लाख रुपये वार्षिक

- प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की अधिकतम फीस 3.65 लाख रुपये प्रति वर्ष

LUCKNOW: निजी क्षेत्र के 24 मेडिकल और 19 डेंटल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2020-21 की फीस डिसाइड कर दी गई है। अब स्टूडेंट्स को एमबीबीएस के लिए कम से कम 10.40 लाख रुपये से अधिकतम 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस के रूप में देने होंगे। वहीं बीडीएस कोर्स के लिए न्यूनतम फीस 2.93 लाख रुपये से अधिकतम 3.65 लाख रुपये प्रति वर्ष देनी होगी। फीस नियमन कमेटी ने फीस में 10 से 20 फीसद इजाफा किया है। फीस प्राइवेट कॉलेजों के संसाधनों को देखते हुए तय की गई है। यह फीस चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ। रजनीश दुबे की ओर से तय की गई है।

24 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज

24 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सर्वाधिक 12.72 लाख रुपये वार्षिक फीस श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की तय हुई है। वहीं एमबीबीएस की सबसे कम 10.40 लाख रुपये फीस हिंद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की तय की गई है। अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड की 12.54 लाख, हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी की 12.62 लाख और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल लखनऊ की फीस 12.65 लाख रुपये तय की गई है।

19 प्राइवेट डेंटल कॉलेज

19 निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स की सबसे कम 2.93 लाख रुपये वार्षिक फीस सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज, आईडीएस बरेली आदि की निर्धारित की गई है। सर्वाधिक 3.65 लाख रुपये फ8ीस कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद व स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ग्रेटर नोएडा की रखी गई है।

बाक्स

अन्य फीस एक नजर में

एमबीबीएस कोर्स

हॉस्टल में एसी रूम- 1.75 लाख रुपये वार्षिक

नॉन एससी रूम- 1.50 लाख रुपये वार्षिक

सिक्योरिटी डिपॉजिट- 3 लाख रुपए

विविध शुल्क- 80 हजार रुपए

बाक्स

अन्य फीस एक नजर में

बीडीएस कोर्स

हॉस्टल में एसी रूम- 1.05 लाख रुपये वार्षिक

नॉन एससी रूम- 85 हजार रुपये वार्षिक

सिक्योरिटी डिपॉजिट- 3 लाख रुपए

विविध शुल्क- 40 हजार रुपए

नोट- सिक्योरिटी डिपॉजिट बाद में वापस कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive