राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तो आकर कैंपस से जा चुकी हैं लेकिन अभी भी आईटी कॉलेज की स्टूडेंट्स उनकी ही बाते कर रही हैं. यही नहीं पढ़ाई की टेंशन से दूर पूरे कैंपस में स्टूडेंट्स की मस्ती है.


स्टूडेंट्स कभी ओल्ड एल्युमनी के साथ मिल कर उनके जमाने के किस्से सुन रहे हैं तो कभी उनके साथ बिताए लम्हों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। यहां पर देश विदेश से आए एल्युमनी अपनी शरारतों और यादों को स्टूडेंट्स के साथ खूब शेयर कर रहे हैं।सभी मुश्किलों को पार कर चुकी है औरत


वही ऑडीटोरियम में आयोजित वीमेन इन हायर एजुकेशन विषय पर आधारित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बोलते हुए यूएसए वीमेन डिवीजन की डिप्टी जरनल सेक्रेटरी हैरियट ओल्सन ने कहा कि आज की महिलाओं ने सभी मुश्किलों और बाधाओं को पार कर लिया है। महिलाएं फेलोशिप, स्कॉलरशिप के जरिए अपनी आय के साधन जुटा लिए हैं और वह आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। प्रोग्राम में आईटी कॉलेज की पूर्व एल्युमनी पदमश्री मोहनी गिरि ने कहा कि सोसाइटी में पहले महिलाओं को हमेशा दबा कर रखा जाता था जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकीं। अभी भी यही पर है ice-cream का stall

कोई दस साल बाद कॉलेज का 125 साला जश्न मनाने के लिए आया था तो कोई बीस साल बाद। आईटी कॉलेज के आडीटोरियम में इंटरनेशनल कांफ्रेंस चल रही थी। लंच ब्रेक में कांफ्रेंस से दो एल्युमनी बाहर निकले और जैसे ही उन्होंने कैंपस के अंदर बने तिराहे पर आइसक्रीम का स्टाल देखा तो उनके चेहरे का रंग एक दम बदल गया। उन्होंने वहां पर आइसक्रीम खा रही स्टूडेंट्स से पूछा कि यह स्टाल अभी भी यहीं पर लगता है। इस पर स्टूडेंट्स ने जवाब दिया - यस मैम। तब उन्होंने बताया कि बीस साल पहले भी आइसक्रीम का स्टाल यही पर लगता था। इसके बाद दोनो ओल्ड फ्रेंडस ने यहां पर आइसक्रीम खाई और अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए आगे बढ़ गईं।

Posted By: Inextlive