- कहा, भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के मजबूत उम्मीदवार का समर्थन करेंगे

- राज्यसभा चुनाव में सपा बसपा को, विधान परिषद में बसपा देगी सपा को समर्थन

LUCLNOW: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उप चुनाव में भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी विपक्ष के मजबूत उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इस प्रयास को सपा-बसपा गठबंधन के रूप में मीडिया द्वारा प्रचारित करना गलत, भ्रामक और राजनीतिक शरारतपूर्ण व्यवहार है। लोकसभा के चुनाव में परिस्थितियां, बसपा मूवमेंट के हित और सीटों के सम्मानजनक बंटवारे को ध्यान में रखकर इसका फैसला किया जाएगा। कहा कि राज्यसभा और विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में बसपा व सपा ने आपस में तय किया है कि सपा राज्यसभा की सीट पर अपने अतिरिक्त वोटों से बसपा का सहयोग करेगी और बसपा इसके बदले में विधान परिषद की सीट पर सपा को अपने वोट ट्रांसफर करेगी।

इस हाथ दे, उस हाथ ले

उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी साफ किया कि बसपा मध्य प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में तभी कांग्रेस का समर्थन करेगी जब वे यूपी में बसपा उम्मीदवार का समर्थन करें। अर्थात इस हाथ दे, उस हाथ ले। कहा कि सबको पता है कि मध्य प्रदेश में पिछली बार बसपा विधायकों के सहयोग से ही कांग्रेस का उम्मीदवार जीत पाया था। उन्होंने यह भी साफ किया कि बसपा ने देश में अभी तक केवल कर्नाटक में गठबंधन किया है। यूपी में बसपा-सपा गठबंधन होना तथ्यों से परे है। सपा या अन्य किसी पार्टी के साथ लोकसभा के चुनाव में यदि बसपा गठबंधन करती है तो यह पूरे तौर पर खुलकर होगा। इसके बारे में सबसे पहले मीडिया को अवगत कराया जाएगा। जहां तक फूलपुर और गोरखपुर सीट पर उप चुनाव का सवाल है तो यहां बसपा ने अपनी पुरानी रणनीति के तहत उम्मीदवार नहीं उतारा है। इसका मतलब यह नही है कि हमारी पार्टी के लोग वोट डालने नहीं जाएंगे। वे विपक्ष के उम्मीदवार को वोट देंगे। यह मेरी पार्टी के लोगों ने बताया है जिसमें कुछ गलत नही है।

Posted By: Inextlive