- स्पीड ब्रेकर से बिजली पैदा करने वाले आनंद के मॉडल को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से था छापा

- प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा, हमारी कोशिश पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाए

LUCKNOW : स्पीड ब्रेकर से बिजली पैदा करने की खबर बुधवार को आई नेक्स्ट में छपने के बाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी सूचना नवनीत सहगल ने मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने यूपीडा ऑफिस में इस मॉडल को देखा और मॉडल की तारीफ की। आनंद ने प्रमुख सचिव सूचना को पूरे प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल में बाताया कि यह किस तरह वर्क करता है। पूरा मॉडल देखने के बाद सहगल ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसी सड़क पर शुरू किया जाए।

युवाओं के टैलेंट को निखारा जाए

नवनीत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि प्रदेश के युवाओं में मौजूद टैलेंट को निखारा जाए और इसके लिए वह प्रोत्साहित भी करते हैं। सहगल ने कहा कि वह सीएम से इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे। आइ नेक्स्ट ने बुधवार को आपको बताया था कि बीटेक के स्टूडेंट आनंद पांडेय ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जिससे रोड पर बने स्पीड ब्रेकर से बिजली पैदा की जा सकेगी। इस बिजली को स्टोर कर किसी भी यूज में लिया जा सकेगा। सहगल ने आनंद की इस कोशिश को सराहा और आगे भी इस तरह के काम करते रहने को कहा।

Posted By: Inextlive