- पीजीआई के डॉक्टर ने ऑपरेशन कर युवती को दिया नया जीवन

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: पीजीआई के डॉक्टर ने लेप्रोस्कोपिक विधि से पहली बार मुंह के रास्ते युवती के पैराथायराइड ग्रंथि के करीब तीन सेमी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर का दावा है कि प्रदेश में इस विधि से पहली बार ऐसा ऑपरेशन किया गया है। युवती रायबरेली में पुलिस कॉन्स्टेबल है। यह ऑपरेशन इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डॉ। ज्ञानचंद ने किया है।

गुर्दे में पथरी बन रही थी

डॉ। ज्ञानचंद ने बताया कि सोनम यादव को पैराथायराइड की समस्या थी। इस बीमारी में पैरा थायराइड हार्मोन बढ़ने से हड्डियों से कैल्शियम निकलने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। पेशाब के रास्ते कैल्शियम निकलने से युवती के गुर्दे में बार-बार पथरी बन रहती थी। मरीज की सहमति के बाद ही यह ऑपरेशन किया गया।

गले में नहीं पड़ता निशान

डॉ। ज्ञानचंद ने बताया कि दूरबीन विधि से पैरा थायराइड ग्रंथि के ट्यूमर के ऑपरेशन में गले में कोई चीरा आदि का निशान नहीं पड़ता है। जबकि दूसरे विधि से ऑपरेशन में गले में निशान पड़ जाते हैं। ऑपरेशन करीब 90 मिनट चला और इसमें करीब 25 हजार का खर्च आया।

Posted By: Inextlive