मृतक की पहचान राजू कुमार 46 के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह वर्तमान में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री एफएसएल में स्वीपर के पद पर कार्यरत था।


लखनऊ (ब्यूरो)। महानगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के कार्यालय की तीसरी मंजिल से मंगलवार दोपहर एक स्वीपर ने छलांग लगाकर जान दे दी। स्वीपर के गिरते ही तेज आवाज सुनकर कार्यालय में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजू कुमार (46) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह वर्तमान में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) में स्वीपर के पद पर कार्यरत था।लंच टाइम में छत पर गया था राजू


जानकारी के अनुसार, मूलरूप से अयोध्या निवासी राजू रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपनी ड्यूटी पर पहुंचा था। कार्यालय की साफ-सफाई करने के बाद वह क्वार्टर गया। खाना खाकर लौटने के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे लंच टाइम में छत पर पहुंच गया। तब वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। छत पर कोई और नहीं था। देखते ही देखते राजू ने छत से छलांग लगा दी। राजू की चीख सुनकर कार्यालय के सभी कर्मचारी दौड़कर बाहर आ गये, ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।नहीं पता चला आत्महत्या का कारण

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अबतक साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा था या आत्महत्या। फिलहाल मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। हादसा और आत्महत्या, दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। राजू महानगर में ही स्थित एफएसएल कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर में रहता था। उसके साथ पत्नी और एक बेटा भी रहता था।

Posted By: Inextlive