होली के त्योहार से पहले 20 गरीब व मजदूर परिवार की गृहस्थी तबाह हो गई। चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरी बस्ती जला दी। अब न उनके पास सिर छिपाने के लिए जगह है और न ही पेट भरने के लिए अनाज। यह हादसा गुडंबा में शनिवार सुबह करीब 11।30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही गुडंबा थाने की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक आग ने पूरी बस्ती को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा के जाहिरपुर गांव मे छत्रपाल का खाली प्लाट है। इसमें असम और बांग्लादेश के मजदूर झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह किसी झोपड़ी में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया।बच्चों को बाहर निकाला आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को बुलाने के साथ ही पुलिस ने अफरा-तफरी के बीच लपटों मेें फंसे बच्चों और महिलाओं को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। चीफ ïफायर अफसर विजय सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। देर होने पर आग पास की कॉलोनी तक पहुंच सकती थी। मजदूरों की झोपड़ियां और उनकी गृहस्थी का सामान जल गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Posted By: Inextlive