ईद में कुछ ही दिन रह गए हैं. दुकानों पर खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है. बाजारों में खरीददारों की चहल-पहल से दुकाने सुबह से दिखाई देने लगी है. सभी अपनी पसंद के सामान ले रही हैं. सेवई और टोपी की डिमांड सबसे ज्यादा है।

लखनऊ (ब्यूरो)। बाजारों में खरीदारों की संख्या बढ़ने से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक नजर आने लगी है। चौक, आलमबाग, अमीनाबाद आदि सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कई कोई ईद के लिए सेवई खरीदता नजर आ रहा है, तो कोई चूड़ियां पसंद करने में लगा है। कोई घर के लिए नए ग्लास, कप और घर का सामान लेने में मशगूल है। तो कोई अपने लिए मैचिंग के मोजड़ी और जूती ले रहा है।सिवईं की मांग बड़ी
बाजार में इस समय अगर किसी चीज की सर्वाधिक डिमांड है तो वह है सिवई। इसमें भी किमामी और बनारसी सिवईं लोगों की पहली पसंद है। जाफरानी और फिरनी की भी डिमांड बनी हुई है। दुकानदार हाफिज के मुताबिक करीब दो साल बाद मार्केट में रौनक लौटी है। लोग सिवईं की जमकर खरीदारी कर रहे है। हालांकि, 10-15 फीसदी तक दामों में बढ़ोतरी हुई है। सिवईं के दाम 80 रुपए से 160 रुपए प्रति किलो तक हैं।

टोपियां फीसद तक महंगी
दुकानदार रईस ने बताया कि टोपी के बिना ईद की नमाज नहीं होती है। ऐसे में लोग नई टोपी खरीदकर ईद की नमाज पढ़ने जाते हंै। इसबार टोपियों के दामों में करीब 10 फीसद का इजाफा हुआ है। रामपुरी, अफगानी, पठानी, मौलवी टोपियों की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है।
सिवईं के दाम पर एक नजर
सिवईं दाम प्रति किलो
किमामी 120-150
बनारसी 140-160
जीरो नंबर 120
फिरनी 150
एक-दो नंबर 100
महीन लच्छा 160
सफेद लच्छा 100-120

टोपियों के दाम पर एक नजर
टोपी दाम
बरकाती 150-300
जिरवी 60-100
मौलाना 100-150
इंडोनेशिया 30-40
रामपुरी 25-100
पठानी 250-300
अफगानी 60-120

Posted By: Inextlive