वेबिनार मंच. लखनऊ कॉलिंग की दूसरी कड़ी में रविवार को आयोजित

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के लखनऊ कॉलिंग मंच पर शेयर करें अपनी समस्या

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: नगर निगम से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान लेकर आया है दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का लखनऊ कॉलिंग (वेबिनार) मंच। लखनऊ कॉलिंग की दूसरी कड़ी में रविवार को आयोजित होने वाले वेबिनार का विषय सेनेटाइजेशन और फॉगिंग है। इस बार वेबिनार में मौजूद रहेंगे नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी। अगर आपको लगता है कि आपके क्षेत्र में फॉगिंग और सेनेटाइजेशन नहीं हुआ है और इसकी सख्त जरूरत है तो आप अपनी समस्या या सवाल हमारे माध्यम से सीधे नगर आयुक्त के समक्ष रख सकेंगे।

वाट्सएप पर भेजें अपनी समस्या

आपको अपनी समस्या या सवाल रविवार सुबह आठ बजे से पहले हमें 7570045111 वाट्सएप नंबर पर भेजनी होगी। आपकी समस्या का समाधान कब और कैसे होगा, इसकी जानकारी आपको दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सोमवार एडिशन में प्रकाशित होने वाली खबर के माध्यम से मिलेगी।

यह रहेगी टाइमिंग

वेबिनार लखनऊ कॉलिंग (जूम एप)

विषय फॉगिंग और सेनेटाइजेशन

टाइमिंग सुबह 11.30 बजे

सवालों का जवाब देंगे नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी

इस नंबर पर भेजें अपनी समस्या

वाट्सएप नंबर- 7570045111

टाइमिंग - संडे सुबह 8 तक

यह रहेंगे पैनल में

1.अजय त्रिपाठी मुन्ना, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र उद्योग किसान व्यापार मंडल

2.केके अवस्थी, प्रदेश अध्यक्ष, जनहित उद्योग व्यापार मंडल, उप्र

3.मनोज कुमार, कारोबारी

Posted By: Inextlive