Lucknow: वजीरगंज एरिया में मंगलवार को एक गुटखा कंपनी के मालिक ने खुद को गोली से उड़ा लिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ पर परिजनों ने एक लेडी सेल्स टैक्स ऑफिसर पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नौकरों ने तोड़ा दरवाजा

वजीरगंज के कुंडरी रकाबगंज निवासी संजीव मिश्रा (45) श्याम बहार गुटखा कंपनी के मालिक थे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे संजीव की बहन डॉ। बिन्दू मिश्रा भाई से मिलने पहुंची। काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक देने के बावजूद जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद नौकरों को बुलाकर दरवाजा तुड़वा दिया। इसके बाद जब वह मकान में दाखिल हुई तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गये। भीतर के कमरे में जमीन पर संजीव की खून से लथपथ बॉडी पड़ी हुई थी। उनकी कनपटी पर गोली का निशान था। करीब ही संजीव की लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी।

सेल्स टैक्स ऑफिसर पर लगाया आरोप

भाई की बॉडी देख बदहवास डॉ। बिन्दू ने शोर मचाकर पिता सुबोध मिश्रा व अन्य परिजनों को वहां बुलाया। आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने इसकी इन्फॉर्मेशन वजीरगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मौके पर मौजूद मृतक संजीव के मौसेरे भाई धीरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि बीते सितंबर महीने में सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने संजीव की फैक्ट्री में रेड मारी थी। जांच के बाद टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ 7 करोड़ रुपये की रिकवरी का नोटिस इश्यू किया गया था। उन्होंने बताया कि इसी के बाद से एक लेडी सेल्स टैक्स ऑफिसर फोन कर संजीव पर दबाव बना रहीं थीं, जिससे वह बेहद परेशान रहते थे।

नवंबर में हुई थी शादी

आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उम्र बढऩे के साथ ही परिवारीजन संजीव पर शादी के लिये दबाव बना रहे थे। पर, वह इसके लिये राजी न थे। आखिरकार काफी दबाव के बाद बीते नवंबर महीने में संजीव ने इटावा निवासी मीनाक्षी से शादी कर ली। बताया जाता है कि संजीव शादी से खुश नहीं थे और वह शादी के बाद से परेशान चल रहे थे। पड़ोसी इस सुसाइड के पीछे इस वजह से भी इनकार नहीं कर रहे।  

Posted By: Inextlive