करीब दस दिन के बाद दयाल रेजीडेंसी में रहने वाले लोगों को राहत मिलती दिख रही है. नगर निगम की ओर से इन इलाके में पंप सेट लगाकर खाली प्लॉटों में भरे बारिश के पानी को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।

लखनऊ (ब्यूरो)।पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश से घनी आबादी वाले दयाल रेजीडेंसी में खाली प्लॉटों में पानी भर गया था। जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही थीं और जलभराव बने रहने के कारण इलाके में डेंगू आदि बीमारियां फैलने का भी खतरा हो गया था।
डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल मौके पर टीम भेजकर जलभराव की समस्या को दूर कराने की दिशा में कदम बढ़ाए।

लगाए गए पंप सेट
खाली प्लॉटों में भरे पानी को निकालने के लिए पंप सेट लगाए गए हैं। पानी ज्यादा भरा हुआ है, जिससे लोगों को राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। पूरा इलाका सुनियोजित तरीके से विकसित नहीं किया गया है। जिससे यहां जल निकासी के कोई इंतजाम नहीं हैैं। निगम प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि इलाके में रहने वाले लोग जलनिकासी के इंतजाम कराएं। नगर निगम की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

जिन इलाकों में भी जलभराव की समस्या है, वहां पर पंप सेट लगवाए गए हैं। जिससे जनता को राहत मिल सके।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive