चोरों ने उस कमरे को भी खंगाला जहां दंपति सोए हुए थे। उन्होंने कमरे में टंगी कपिल शंकर की पैंट की जेब से भी पैसे निकाले हैं। ममता ने बताया कि उन्होंने अक्षय तृतीया को कुछ जेवर खरीदे थे वह भी चोरी हो गए हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। साउथ सिटी में रिटायर्ड रेलवे अफसर के घर को चोर लाखों रुपये कैश व ज्वैलरी चुरा ले गए। चोरों ने बुधवार रात धावा बोल लिया। परिवार घर में सोता रहा और चोर सारा सामान बटोर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिंक जांच भी की।ग्रिल उखाड़ कर अंदर आए चोर


पीजीआई के साउथ सिटी कॉलोनी में रहने वाले कपिल शंकर त्रिवेदी रेलवे में अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात लगभग दस बजे वह और पत्नी ममता पीछे के कमरे में सोने चले गए और बेटा रजनीश ऊपर के कमरे में चला गया। सुबह लगभग चार बजे पत्नी उठी तो देखा कमरे में रखा सूटकेस गायब था। कमरे से बाहर निकल कर देखा तो ग्रिल उखड़ी पड़ी थी और सूटकेस भी बाउंड्री के अंदर खुला पड़ा था। चोर अलमारी में रखे लगभग 5 लाख से अधिक के जेवर, सूटकेस में रखा 15 से 20 हजार कैश आदि लेकर चले गए।कमरे को भी खंगाला

चोरों ने उस कमरे को भी खंगाला जहां दंपति सोए हुए थे। उन्होंने कमरे में टंगी कपिल शंकर की पैंट की जेब से भी पैसे निकाले हैं। ममता ने बताया कि उन्होंने अक्षय तृतीया को कुछ जेवर खरीदे थे, वह भी चोरी हो गए हैं। चोरी की इस वारदात से दंपति काफी दहशत में है। साउथ सिटी में पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। उनका कहना है कि शुक्र है कि बदमाशों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। अगर आंख खुल जाती तो वे कोई बड़ी वारदात भी कर सकते थे।*****************************************दबंगों ने युवक से कैश व मोबाइल लुटा

दुबग्गा एरिया में दबंगों ने बाइक सवार युवक से कैश और मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर उसे लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्टिव हुई। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है। इटौल निवासी राज यादव मिट्टी का काम करता है। बुधवार शाम वह रामजी के साथ लालाबाग साइट पर मिट्टी गिरान देखने जा रहा था। रास्ते में भमरौली के पास वह पान मसाला खाने लगा। तभी फरीदीपुर निवासी संदीप रावत नशे में वहां आया और सिगरेट पिलाने को कहने लगा। उसने जब राज यादव के पास अधिक पैसे देखे तो वह पैसे छीनने लगा। विरोध पर संदीप रावत, अतुल यादव, सूरज रावत, अरमान गाजी आदि वहां पहुंच गए और राज यादव और रामजी को लाठियों से पीटने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राज का आरोप है कि उससे 10 हजार रुपए और मोबाइल छीना गया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है।

Posted By: Inextlive