Lucknow: नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे एनईआर के डालीगंज स्टेशन पर आज सुबह एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन्स के आने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यह परिस्थिति तब उत्पन्न हुई जब सुबह स्टेशन पर रुहेलखंड एक्सप्रेस खड़ी थी. उसी ट्रैक पर सामने से अचानक सीतापुर पैसेंजर आ गई. खुशकिस्मती रही कि सामने ट्रेन खड़ी देख सीतापुर पैसेंजर के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सौ मीटर पहले रोक लिया. एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन्स आमने-सामने आने के कारण एनईआर लखनऊ डिवीजन में हड़कंप मच गया. डिवीजन के सीनियर ऑफिसर्स ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पैसेंजर के ड्राइवर ने टेक्निकल फॉल्ट पर दोष मढ़ा है. शुरुआती जांच के बाद प्रथम दृष्टया मामले में दोषी पाए गए पांच रेल कर्मियों को सस्पेंड किया गया.

मच गई भगदड़

ऐशबाग से बरेली होते हुए कासगंज जाने वाली 15310 रुहेलखंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी। सुबह करीब 8 बजे सीतापुर से लखनऊ आ रही 52249 सीतापुर पैसेंजर उसी ट्रैक पर आ गई। यह देख रुहेलखंड एक्सप्रेस से उतर रहे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया और अनहोनी की आशंका में वे जान बचाकर भागने लगे। ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को एक ही ट्रैक पर आते देख वाकी टॉकी से कंट्रोल को सूचना दी। इस सूचना से डिवीजन कंट्रोल में हड़कंप मच गया। सीतापुर पैसेंजर की स्टेशन पर स्पीड धीमी होने के कारण ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया।

पांच रेलकर्मी सस्पेंड

ऑफिसर्स के मुताबिक सीतापुर पैसेंजर के ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए सिगनल ओवर शूट किया है। वहीं, ड्राइवर ने बताया कि सिगनल हरा था, जिस कारण वह वह ट्रेन बढ़ाते हुए आगे चला आया। उसने बताया कि जब उसी ट्रैक पर ट्रेन खड़ी देखी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। उसके बयान के बाद ऑफिसर्स टेक्निकल फॉल्ट से इनकार नहीं कर रहे हैं, पर शुरुआती जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए लोको इंस्पेक्टर पीके गुप्ता, असिस्टेंट लोको पायलट एसबी सिंह, लोको इंस्पेक्टर अगमनाथ, ड्राइवर अरविंद सिंह और असिस्टेंट लोको पायलट सुरेश मलिक को सस्पेंड कर दिया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिगनल ओवर शूट करने के कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई। जांच में यह मामला सही पाया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए पांच रेल कर्मियों को निलंबित किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

एमके सिंह

सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर

नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे, लखनऊ डिवीजन

Posted By: Inextlive