प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने उसे टक्कर मारी जिससे वह पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आईजी एसपी रूरल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम चार घंटे तक पानी में डूबे लोगों की तलाश करती रही।


लखनऊ (ब्यूरो)। इटौंजा में सोमवार सुबह एक ही गांव के 47 लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर उनई देवी मंदिर मन्नत पूरी होने पर दर्शन करने खुशी-खुशी जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर ट्राली रोड किनारे पानी से भरे एक गड््ढे में जा गिरी। इस हादसे में जहां आठ महिलाओं और दो बच्चों संग कुल दस लोगों की मौत हो गई, वहीं 37 अन्य लोगों को भी चोटें आईं। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया और हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डीएम को घटना की पूरी रिपोर्ट सोमवार शाम तक सौंपने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की मदद की घोषणा की।