यह घटना अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन लखनऊ पहुंची तो जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 352 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। अकाल तख्त एक्सप्रेस में नशे में धुत एक टीटीई ने महिला यात्री पर पेशाब कर दी। इस घटना के बाद जीआरपी लखनऊ ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, अंबाला रेल मंडल ने आरोपी टीटीई को बर्खास्त कर दिया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरोपी टीटीई के बर्खास्त होने का आदेश इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर इसकी जानकारी भी दी।नशे में धुत था टीटीई पीडि़त महिला यात्री अपने पति के साथ ट्रेन नंबर 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस से किऊल से अमृतसर जा रही थी। वे एसी बोगी ए-1 की सीट नंबर 31 व 32 पर यात्रा कर रहे थे। वहीं, बेगूसराय निवासी रेलवे में टीटीई मुन्ना कुमार सीट नंबर 41 पर सहारनपुर की यात्रा कर रहा था। मुन्ना अंबाला रेल मंडल के सहारनपुर में तैनात था। नशे में धुत मुन्ना ने महिला के ऊपर पेशाब कर दी।


जीआरपी लखनऊ ने किया गिरफ्तार

यह घटना अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। ट्रेन लखनऊ पहुंची तो जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 352, 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। सीओ जीआरपी संजीव सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम और ट््िवटर के माध्यम से महिला यात्री पर पेशाब करने की सूचना मिली थी। इस पर ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Posted By: Inextlive