Lucknow News: शहर के अलग-अलग एरिया में आए दिन रॉन्ग साइड वाहनों का खौफ देखने को मिलता है जिससे अक्सर हादसे भी हो जाते हैं। इन हादसों से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इससे पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी बावजूद इसके वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स तोड़ रहे थे।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप शहर की सड़कों पर रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस बैकुंठ तिराहा और बदनाम लड्डू मोड़ के पास टायर क्रशर लगाने के बाद अब शहर की 20 ऐसे मुख्य जगहों को चिन्हित करने में जुट गई है, जहां पर सबसे अधिक रॉन्ग साइड से लोग गाड़ियां ड्राइव करते हैं। ऐसे में, आपको जल्द ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में टायर क्रशर लगे दिख सकते हैं।शार्टकट के चक्कर में रॉन्ग साइड
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शहर में ऐसे कई मुख्य जगहे हैं, जहां सबसे अधिक लोग रॉन्ग साइड चलते हैं। ऐसा शार्टकट के चक्कर में किया जाता है। इनमें राजभवन चौराहे से सिविल हॉस्पिटल की ओर, फाइव केडी से कैंसर अस्पताल, डीजीपी ऑफिस से फाइड केडी, डालीगंज रेलवे अंडरपास, बैकुंठ से निशातगंज पुल की ओर, सिविल हॉस्पिटल से हजरतगंज चौराहा, क्राइस्ट चर्च मेन गेट से रोवर्स होते हुए हजरतगंज चौराहा, पुरनिया से ताड़ीखाना, मड़ियांव थाने से जानकीपुरम जाने के लिए ओवरब्रिज आदि कई जगहों पर वाहन रॉन्ग साइड से दौड़ते हैं। ऐसे में, ट्रैफिक पुलिस इन जगहों पर भी टायर क्रशर लगाने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है।45 हजार से अधिक चालान


शहर के अलग-अलग एरिया में आए दिन रॉन्ग साइड वाहनों का खौफ देखने को मिलता है, जिससे अक्सर हादसे भी हो जाते हैं। इन हादसों से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इससे पहले जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी, बावजूद इसके वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स तोड़ रहे थे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले चालकों पर आए दिन कार्रवाई की जाती है। इसमें रॉन्ग साइड, नो एंट्री, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करना, ट्रिपलिंग आदि ऑफेंस शामिल हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में 45 हजार चालान रॉन्ग साइड के कटे हैं।जाम और हादसों पर लगेगी लगामट्रैफिक डीसीपी सलमान ताज पाटिल के मुताबिक, रॉन्ग साइड के चक्कर में आए दिन जाम लग जाता है। कई कई बार वाहन चालकों को जाम में घंटों जूझना पड़ता है। इसके अलावा एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। ऐसे मे इन जगहों पर टायर क्रशर लगाया जा जा रहा है, ताकि जाम और हादसे को रोका जा सके। इसके लिए अन्य जगहों को भी चिहिन्त किया जा रहा है।रॉन्ग साइड ड्राइविंग से आए दिन होते हैं हादसेकेस-1

दिसंबर 2023 को अवध चौराहे के पास रॉन्ग साइड से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को उड़ा दिया था। हादसे में पुलिसकर्मी अमित कंधा फ्रैक्चर हो गया था।केस-2नवंबर-2023 को बुद्धेश्वर चौराहे के पास रॉन्ग साइड से गुजर रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को टककर मार दी थी, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।केस-3अगस्त 2023 को इंदिरानगर नहर के पास रॉन्ग साइड से जा रही डंपर अनियंत्रित हो गई और कार, ई-रिक्शा व रोड क्रास कर रही एक युवती को टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौत हो गई थी।

Posted By: Inextlive