UGC का सर्वर डाउन होने से नेट के फार्म नहीं भर पा रहे हैं स्टूडेंट्स


Lucknow: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के नेट एग्जाम के आनलाइन फार्म जमा करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल है लेकिन स्टूडेंट्स परेशान हैं कि आखिर आनलाइन फार्म जमा कैसे करें क्योंकि पिछले कुछ दिनों से यूजीसी का सर्वर जो बैठा है। वह सही होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर स्टूडेंट्स काफी दिनों से परेशान है तीन दिन में वह कैसे अपना फार्म सबमिट कर पाएंगे।Help line पर भी मदद नहींयूजीसी के नेट एग्जाम में पूरे प्रदेश से हजारों कैंडीडेट्स एप्लाई करते हैं। अकेले लखनऊ यूनिवर्सिटी से इस एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दस हजार से ज्यादा होती है। मगर इस बार यूजीसी के खराब सर्वर ने इन कैंडीडेट्स को परेशानी में डाल दिया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि यूजीसी ने नेट एग्जाम से संबंधित जानकारी और परेशानी को दर्ज कराने के लिए जो हेल्प लाइन जारी की है।


उस पर कभी काल ही नहीं लगती है। जब भी उस नम्बर को डॉयल करो तो सिर्फ इंगेज की टोन ही सुनाई देती है। स्टूडेंट्स ने बताया कि आनलाइन फार्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल दे रखी है लेकिन जब वेबसाइट ही नहंी चलेगी तो स्टूडेंट्स फार्म कैसे फिल करेंगे।और हैंग हो गया

यूजीसी की वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद यह साइट तो ओपन हो जाती है लेकिन इसके बाद आनलाइन नेट का फार्म जमा करने के कॉलम पर क्लिक किया जाता है तो थोड़ी देर बाद सर्वर बैठ जाता है। ऐसा पिछले एक सप्ताह से हो रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि इसकी शिकायत भी नोडल सेंटर और यूजीसी को की गई है लेकिन उसके बाद भी यह प्राब्लम सॉल्व नहीं हुई है।साइबर कैफे वाले भी परेशानआनलाइन नेट एग्जाम का फार्म भरने के लिए स्टूडेंट्स ने अपने जानने वाले साइबर कैफे को सारे फार्म दे दिए हैं। मगर यूजीसी का सर्वर खराब होने की वजह से वहां पर भी फार्म का अंबार हो गया है। कैफे वालों का भी कहना है कि जब सर्वर नहीं चलेगा तो फार्म कैसे भरेंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट्स अपना फार्म सात मई तक डाक के जरिए भी भेज सकते हैं।

Posted By: Inextlive