LUCKNOW : वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के मॉडल बूथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मलेशेमऊ में मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक आने और वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए मॉडल बूथ बनाए हैं. बता दें कि यहां पर जेंडर रेशियो अच्छा है लेकिन पिछली बार 2012 में सिर्फ 27 परसेंट महिलाओं ने ही अपने वोट का इस्तेमाल किया था.

- बच्चों के खेलने को बनाया क्रेच

- सिर्फ महिलाएं ही होंगी कर्मचारी

 

lucknow@inext.co.in
मिलेंगी विशेष सुविधाएं
बख्शी का तालाब की रिटर्निग ऑफिसर व एसडीएम ज्योत्सना यादव ने बताया कि मलेशेमऊ में महिला मतदाताओं को अट्रैक्ट करने के लिए मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। जहां पर वोटर्स के बच्चों के लिए खेल कूद के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। साथ ही कैफेटेरिया भी होगा जहां पर खाने पीने का सामान मिलेगा। पानी, टायलेट की सुविधा से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मतदाताओं को दी जाएंगी।
नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
ज्योत्सना यादव ने बताया कि इस पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। सबको बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महिला कर्मचारी ही लगाई जाएंगी। यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां पर मतदाता वोटर करने के बाद अपनी सेल्फी भी ले सकेंगे। मॉडल पोलिंग स्टेशन का का शुक्रवार को आब्जर्वर ने शुभारंभ किया।

Posted By: Inextlive