Lucknow News: इवेंट केअंतिम चरण में लकी ड्रॉ भी निकाले गए। जिसमें पार्टिसिपेंट्स को कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिले। कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिलने से पार्टिसिपेंट्स की चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर तीन पर सुबह से ही हजारों की संख्या में लखनवाइट्स तैयार नजर आ रहे थे। सभी पार्टिसिपेंट्स जोश और उत्साह से लबरेज दिख रहे थे और उनके कदम फ्लैग ऑफ प्वाइंट की तरफ बढ़ रहे थे। फ्लैग ऑफ होते ही लखनवाइट्स निकल पड़े फन और फिटनेस का संदेश देने। मौका था फ्यूरो प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन का। चार अलग-अलग कैटेगरी (2, 5, 10 और 21) में आयोजित मैराथन का सेक्रेटी एग्रीकल्चर डॉ। राजशेखर, एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, स्पोर्ट्स सेकेट्री एंड सिल्वर मेडलिस्ट इन पैरालंपिक सुहास एलवाई, डीएम सूर्यपाल गंगवार और एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफ किया।ये भी रहे मौजूद


फ्लैग ऑफ में पद्मश्री एवं इंटरनेशनल एथलीट सुधा सिंह, पूर्व इंडियन हॉकी कैप्टन रजनीश मिश्र, सर्वानंद सिंह यादव, एसपी ट्रैफिक (पुलिस हेडक्वार्टर), आरएसओ अजय कुमार सेठी, डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी, वेब सीरीज आर्या में एसीपी खान का जबरदस्त किरदार निभाने वाले विकास कुमार, लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण, इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स मुकेश सिंह, आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रेसीडेंट जितेंद्र तिवारी, एचपीसीएल के डीजीएम (रीजन) अरविंद सिंह, एचपीसीएल के सीनियर मैनेजर ब्रांडिंग राजेश यादव, एचपीसीएल के सीनियर मैनेजर अभिजीत दीक्षित, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लि। के वाइस प्रेसीडेंट अमित मोहन अग्रवाल, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि। के सेंटर हेड (लखनऊ) पलविंदर सिंह, सेेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, दैनिक जागरण लखनऊ के जीएम जेके द्विवेदी, डीजे आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।सभी पार्टिसिपेंट्स का जोश रहा हाईकैटेगरी रन के एंड प्वाइंट पर आने के बाद भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई नजर आ रहा था। इसके बाद पार्टिसिपेंट्स ने जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो के पीछे पार्क एरिया में आयोजित कल्चरल इवेंट्स में आकर ताइक्वांडो, डांसिंग और जुंबा डांस का आनंद लिया। हेल्थॉन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स के चेहरों पर थकान का नामो निशान नहीं था। स्कूली बच्चे हों, महिलाएं हों, युवा शक्ति हो या फिर सीनियर सिटीजंस, हर कोई फन के मूड में नजर आ रहा था।तालियों से स्वागतरूट पर जगह-जगह पार्टिसिपेंट्स का जोरदार स्वागत भी किया गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जगह-जगह रुक कर पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ाया। पार्टिसिपेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस और एंबुलेंस जगह-जगह तैनात रहीं। इसके साथ ही सभी रूट प्वाइंट पर पेयजल इत्यादि के भी इंतजाम रहे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को कोई समस्या नहीं हुई।मिला कैश प्राइज, तो खिले चेहरे

इवेंट केअंतिम चरण में लकी ड्रॉ भी निकाले गए। जिसमें पार्टिसिपेंट्स को कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिले। कैश प्राइज और आकर्षक उपहार मिलने से पार्टिसिपेंट्स की चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई।अच्छी फिटनेस बेहद जरूरीमेरा यही मानना है कि खुद को फिट और हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। अगर आप फिट रहेंगे तो जीवन में आने वाली हर एक चुनौती का आसानी से सामना कर सकेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेहतर मंच दिया है। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे लोग यह जान सकें कि खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए क्या करना है।पीयूष मोर्डिया, एडीजी जोन, लखनऊआप सभी का जोश काबिले तारीफ हैइवेंट में शामिल आप सभी लोगों का जोश काबिले तारीफ है। सर्द मौसम होने के बावजूद आपकी इतनी भारी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती है कि फिटनेस को लेकर आप कितने सजग हैैं। भागमभाग भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना बेहद जरूरी है। अगर हम खुद को फिट रखने का प्रयास नहीं करेंगे तो भविष्य में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। हेल्थॉन इवेंट के माध्यम से हमें पता चलता है कि किस तरह से खुद को फिट रखा जा सकता है।डॉ। राजशेखर, सेकेट्री, एग्रीकल्चर

इसी तरह प्रयास करते रहेंस्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से खुद को फिट रखा जा सकता है। खुद को फिट रखने के लिए डेली एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। अगर आप डेली रनिंग करते हैैं तो यह भी एक्सरसाइज का एक बेहतर मोड है। मेरा यही सुझाव है कि खुद को फिट रखें और स्पोर्ट्स एक्टिविटी से कनेक्ट रखें। अगर आप हेल्दी रहेंगे तो बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी।सुहास एलवाई, स्पोर्ट्स सेकेट्री एंड सिल्वर मेडलिस्ट इन पैरालंपिकखुद को हेल्दी रखना बेहद जरूरीहेल्थॉन जैसे कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करके खुद को फिट और हेल्दी रखा जा सकता है। जो लोग नियमित रूप से वॉक या एक्सरसाइज करते हैैं, उनमें एनर्जी लेवल हाई रहता है। ऐसे में हर किसी के लिए नियमित एक्सरसाइज जरूरी है। हम सभी को समझना होगा कि हर किसी के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है।सूर्यपाल गंगवार, डीएम, लखनऊइवेंट बेहद शानदार रहा
पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा हो, फन या फिटनेस का, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हर बार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है साथ ही लोगों को कनेक्ट करते हुए उनके अंदर भी इस दिशा में काम करने के लिए जोश भरा जाता है। हेल्थॉन इवेंट एक शानदार आयोजन है और हजारों की संख्या में शामिल लोग खासे उत्साहित दिखे।डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीएजीवन का महत्वपूर्ण अंग है खेलस्पोर्ट्स के माध्यम से खुद को फिट और हेल्दी रखा जा सकता है। किसी भी खेल में पार्टिसिपेट करके खुद के अंदर हाई लेवल एनर्जी पैदा की जा सकती है। हेल्थॉन में जितने भी पार्टिसिपेंट्स आए हैैं, उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि अब लोग खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए जागरूक हो रहे हैं। हमें यह प्रण करना होगा कि इसी तरह भविष्य में भी खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करनी होगी।पदमश्री सुधा सिंह, एथलीटहर कोई जोश से भरा हुआ हैइस इवेंट में आकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। खास बात यह है कि इस इवेंट में हर एज ग्रुप के लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैैं। मेरा यही सुझाव है कि सभी को स्पोर्ट्स के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। जो भी व्यक्ति ऐसा करेगा, निश्चित रूप से उसे हेल्दी लाइफ के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। हर किसी को खुद और अपने फैमिली मेंबर्स को फिट रखने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना होगा।रजनीश मिश्र, पूर्व कैप्टन, इंडियन हॉकी टीमये पल हमेशा याद रहेंगेइस इवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सुखद पल है। वैसे तो लखनऊ के लोग हमेशा जोश से भरे हुए नजर आते हैैं, लेकिन आज कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। मौसम में ठंड होने के बावजूद आपका इतनी भारी संख्या में आना यह संदेश देने के लिए काफी है कि लखनऊ के लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए कितना जागरूक है। सैल्यूट है आप सभी को।विकास कुमार, एक्टरस्पोर्ट्स से बेहतर कोई विकल्प नहींहम सभी जानते हैैं कि अगर खुद को फिट और हेल्दी रखना है तो स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेशन बेहद जरूरी है। स्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से खुद को आसानी से फिट रखा जा सकता है। अगर फिट रहेंगे तो हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर रहेगा, जिससे हम बीमारियों के हमले से स्वस्थ रहेंगे। आप सभी को किसी न किसी स्पोर्ट में पार्टिसिपेट करते रहना चाहिए।अजय कुमार सेठी, आरएसओफिटनेस बेहद जरूरीखुद को फिट रखना बेहद जरूरी है। हम सभी जानते हैैं कि अगर फिट नहीं रहेंगे तो हेल्थ से रिलेटेड कई प्रॉब्लम्स सामने आ सकती हैं। हर किसी को एक्सरसाइज के लिए समय निकालना चाहिए। खुद की फिटनेस पर ध्यान दें और नियमित एक्सरसाइज करें।सर्वानंद सिंह यादव, एसपी ट्रैफिक (पुलिस हेडक्वार्टर)

Posted By: Inextlive