लखनऊ (ब्यूरो)। समय सुबह के साढ़े चार बजे। गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर दो पर हेल्थॉन पार्टिसिपेंट्स की भीड़ लगने लगी थी। सर्द हवाओं के बीच भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई था। जैसे-जैसे सूर्य की रोशनी बिखरती गई, पार्टिसिपेंट्स का उत्साह दोगुना हो गया। हर किसी को इंतजार था बस फ्लैग ऑफ का। जैसे ही फ्लैग ऑफ हुआ, सभी के कदम तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ चले। लक्ष्य हासिल करने बाद हर किसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

मेडल पाकर खिले चेहरे

हेल्थॉन हाफ मैराथन चार कैटेगरी में हुई थी। एक-एक कैटेगरी में हजारों पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। हर किसी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कैटेगरी रन पूरी करने के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स को मेडल भी मिले। मेडल मिलने की खुशी उनके चेहरों पर साफ देखने को मिली। लगभग सभी पार्टिसिपेंट्स मेडल के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए। सेल्फी लेने के बाद उन्होंने उसे अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ शेयर भी किया। पार्टिसिपेंट्स ने इवेंट के आयोजन के लिए डीजे आईनेक्स्ट को थैैंक्स भी बोला।

एक-दूसरे का बढ़ाया जोश

फन और फिटनेस का मंत्र देने के लिए आयोजित हुई मैराथन में पार्टिसिपेंट्स ने एक-दूसरे का उत्साह भी बढ़ाया। अपनी-अपनी कैटेगरी रन को हर कोई जीतना तो चाहता था, लेकिन उनमें स्पोर्ट्समैन स्प्रिट भी देखने को मिली। जब पार्टिसिपेंट्स अपनी-अपनी कैटेगरी रन में दौड़ रहे थे, तो उस दौरान एक-दूसरे को बूस्टअप करते हुए भी नजर आए। जब कोई पार्टिसिपेंट थकता तो दूसरा उसका उत्साह बढ़ाता। इवेंट के लास्ट में पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई थी।

पार्क में की जमकर मस्ती

जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कैटेगरी रन पूरी करने के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स मंच के पास पहुंचे और जमकर मस्ती की। कई पार्टिसिपेंट्स ने जनेश्वर झील के पास जाकर सेल्फी भी ली। पार्टिसिपेंट्स का कहना था कि इस तरह के आयोजन से खुद को फिट रखने का मंत्र मिलता है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। हम अपने एक्सपीरियंस को दूसरों के साथ भी शेयर करेंगे और उन्हें भी अगली बार पार्टिसिपेट कराएंगे।