डीएम अभिषेक प्रकाश ने शीत ऋतु के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में रैन बसेरों के संबंध में बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजधानी में चारों तरफ कपड़ा एवं अन्नदा बैैंक खोले जाएंगे। खास बात यह है कि कोरियर के माध्यम से लोग कपड़ा एवं अन्न दान कर सकेंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम को निर्देश दिया कि रैन बसेरों की सूची क्षेत्र की दुकानों, होटलों और थानों पर चस्पा की जाए और नगर आयुक्त डूडा के माध्यम से भी रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

रिक्शा-ठेला खड़ा करने की व्यवस्था डीएम ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था के साथ रिक्शा, ठेला या अन्य वाहन आदि को भी खड़ा करने की व्यवस्था करें। रैन बसेरों के लिए नये भवनों को चिन्हित किया जाए। पुराने सरकारी भवनों में भी रैन बसेरों की व्यवस्था की जाए। भवन का चिन्हांकन करते समय भवन की अवस्था एवं पानी आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।हर चौकी और डायल 112 होंगे लिंक
डीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सड़क पर या खुले में किसी को भी सोने न दिया जाए। हर चौकी और डायल 112 को स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों से लिंक किया जाए ताकि कोई अगर खुले में सोता मिले तो उसको तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाया जा सके। वहीं अलाव जलाने वाले प्वाइंट को भी चिन्हित किया जाएगा। ताकि लोग चादर, गद्दे दे सकें


डीएम ने निर्देश दिए कि शहर के चार केंद्र चिन्हित करके क्लाथ बैंक की स्थापना कि जाए ताकि जो लोग चादर गद्दे या कपड़े दान देना चाहते हैं, आसानी से दान कर सकें। दान देने वालों को प्रशस्ति पत्र व धन्यवाद का ईमेल भी किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि ऑनलाइन कोरियर को साफ्टवेयर से लिंक किया जाए ताकि जो लोग दूर या विदेश में रहते हैं अगर वे अपना सहयोग देना चाहें तो आसानी से अपना सहयोग प्रदान कर सकें। रैन बसेरों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए।

Posted By: Inextlive