स्वास्थ्य विभाग ने बदली रणनीति, वैक्सीनेशन के लिए दिवस तय

बूस्टर डोज के लिए जाना होगा सरकारी अस्पताल, प्राइवेट में लगेगा चार्ज

Meerut। 60 साल और 45 से 59 वर्ष के लिए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है। वहीं बूस्टर डोज को लेकर भी अब तक चली आ रही प्लानिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगने वाली दूसरी डोज अब सिर्फ जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में ही लगेगी। प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए चार्ज लिया जाएगा।

ये गाइडलाइन हुई जारी

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बदले गए सेंटर्स को लेकर सभी लाभार्थियों को कोविड कमांड सेंटर की ओर से मैसेज कर सूचित किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 प्रतिशत स्लॉट प्री-रजिस्ट्रेशन और 40 प्रतिशत स्लॉट वॉक-इन यानी ऑन-द-स्पाट पर किए जाएंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों 50-50 प्रतिशत के रेश्यू से किए जाएंगे।

ऐसे होगा अब टीकाकरण

जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का काम होगा। जबकि दूसरे सरकारी केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य चलेगा।

वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पोर्टल पर प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए सेल्फरजिस्ट्रेशन। कोविन। गोव.इन लिंक पर खुद को रजिस्टर किया जा सकता है।

29 प्राइवेट अस्पताल बने वैक्सीनेशन सेंटर

जिले में प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के तौर 29 अस्पतालों को चुना गया है। इसमें अपस नोवा, आशुतोष नर्सिग होम, सीबी मैमोरियल नर्सिग होम, दयानंद नर्सिग होम, डॉ.ममता अस्पताल्र, गिरीपुष्पआरोग्य अस्पताल, हिमालय अस्पताल, होम, जवाहर आई एंड ईएनटी अस्पताल, जेपी हेल्थ केयर, एमएसवाई, रीता मल्टी स्पेशिलिटी, आरयू निरोगधाम्र, साई अस्पताल, संतोष अस्पताल, श्रीदेव मेडिकेयर अस्पताल, सिद्धि विनायक, उर्मिला त्यागी, वेलेंटिस, वर्धमान, विनायक, आईआईएमटी, सिरोही, आनंद, धनवंतरि व मृत्युंजय अस्पताल को शामिल किया गया है।

34 सेशन सरकारी में होंगे आयोजित

सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 34 बूथ तैयार किए गए हैं। 25 कोल्ड चेन सेंटर्स के तहत इन्हें चिंहित किया गया है। इसमें दौराला, पांचली, सरूरपुर, माछरा, भूडबराल, हस्तिनापुर, साबुन गोदाम, तहसील, राजेंद्रनगर, कंकरखेड़ा, नंगलाबट्टू, मेरठ, पुलिस लाइन, मेडिकल, जिला महिला चिकित्सालय, कैंट, भावनपुर, परीक्षितगढ़, मवाना, सरधना, रोहटा, खरखौदा, ब्रहमपुरी, इस्लामाबाद, जाहिदपुर, मलियाना को शामिल किया गया है।

एक्शन प्लान तैयार हो चुका है। इसके तहत ही कोरोना वैक्सीनेशन आयोजित होगा।

डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive