मेरठ कॉलेज से पीएचडी करने के लिए सेना के 10 अधिकारियों की आरडीसी हुई स्वीकृत

Meerut। भारतीय सेना के अफसर चीन और पाकिस्तान जैसे बाहरी खतरों पर शोध करेंगे करने के साथ ही नक्सल जैसे आंतरिक खतरों पर शोध कार्य करेंगे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद के प्रभावों पर भी शोध करने जा रहे हैं। साथ ही कश्मीर मुद्दे पर नई चुनौतियों पर भी शोध करेंगे। सैन्य अफसरों के शोध कार्य व पीएचडी को चौ। चरण सिंह विवि की आरडीसी में स्वीकृति मिल गई हैं। सेना के 10 अफसर मेरठ कालेज के डिफेंस स्टडीज डिपार्टमेंट से विभिन्न ¨बदुओं पर शोध कार्य करेंगे। विवि में दो जून को हुई आरडीसी में सैन्य अधिकारियों के शोध को शनिवार को हरी झंडी दे दी गई है।

शोध में दिख रही देश के सुरक्षा की ¨चता

सेना के अफसरों को इन-सर्विस उच्च शिक्षा व शोध का अवसर भी मिलता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर अधिकारी देश की बाहरी व आंतरिक सुरक्षा से संबंधित ¨बदुओं पर शोध कर करते हैं। विवि ने जिन 10 आरडीसी को स्वीकृति प्रदान की है वह भी इसी तरह के शोध ¨बदु व शोध क्षेत्र हैं। डोगकल के बाद से अब तक चीन के साथ चल रही खींचतान से जुड़े ¨बदुओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही चीन-पाकिस्तान की मिलिभगत, बिहार में नक्सल समस्या, देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, भारतीय समुद्रवर्ती क्षेत्र, आतंकवाद एवं पाइरेसी और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर अभियान आदि विषयों पर विस्तार से शोध होगा।

इन अफसरों के यह शोध ¨बदु हुए स्वीकृत

ब्रिगेडियर सुभाष कुमार जैनी - इंडीजनाइजेशन आफ डिफेंस प्रोडक्शन थ्रू प्रैग्मेटिक एफडीआइ पालिसीज :अ स्टडी इन द कांटेस्ट आफ अआत्मनिर्भर अभियान

ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर - न्यू चैलेंजेज आफ कश्मीर इश्यूज : एन एनलिटिकल स्टडी

ले। कर्नल हरिकेश प्रताप सिंह - नक्सल एंड इंटर्नल सिक्योरिटी : अ कंपरेटिव स्टडी आफ छत्तीसगढ़, रायपुर और नारायणपुर डिस्ट्रिक्ट

ले। जनरल शांतनु दयाल - लिमिट आफ पाकिस्तान चाइना कोल्लूसिविटी (मिलीभगत) एंड वे अहेड फार इंडिया इद द इमर्जिंग मिलिउ

ब्रिगेडियर विक्रम रैना - इंडियाज ऐक्ट ईस्ट पालिसी : स्ट्रेटेजिक इम्प्लीकेशंस आन नार्थ ईस्ट रीजन

ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह रावत - इंडियाज मेरिटाइम सुपिरिओरिटी आफ इंडियन ओसन रीजन : चैलेंजेज एंड पालिसी आप्शंस

ले। जनरल अजय कुमार सिंह - स्पिरिचुअलिटी ऐज ऐन इनेबलर आफ इंडियन मिलिट्री लीडरशिप

ले। जनरल जय सिंह राना - कश्मीर : अ स्टडी आफ पोस्ट अबोलि¨शगआफ आर्टिकल 370 एंड 35ए

ब्रिगेडियर मनोज कुमार माथुर - इंडिया-चाइना बार्डर कानफ्लिक्ट

ब्रिगेडियर संजय कुमार सिंह - इंडियाज मेरीटाइम सिक्योरिटी चैलेंजेज : विद स्पेशल फोकस आन टेररिज्म एंड पाइरेसी।

Posted By: Inextlive