बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी ऑनलाइन ले सकते हैं लाभ

कोरोना काल में बिजली विभाग के ऑफिस जाने से बचें

ऑनलाइन सुविधा ने दूर कर दी बिजली विभाग के काउंटर की भीड़

Meerut। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जरुरी है कि आप भी दूरी बनाए रखें और जितना अधिक जरुरी हो कैश काउंटर पर ना जाकर ऑनलाइन ही बिजली के बिल का भुगतान कर दें।

कई विकल्प हैं उपलब्ध

मेरठ डिस्कॉम के अनुसार ई-निवारण मोबाइल ऐप के जरिए उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान मोबाइल से कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं, किसी भी बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से माध्यम से भी बिल भुगतान किया जा सकता है। भारत बिल पे सेवा, यूपीआई, पेटीएम, भीम अमेजन, फोन पे पर बिल का भुगतान किया जा सकता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान घर के पास खुले जनसुविधा केंद्र पर संपर्क कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। मासिक घरेलू बिजली बिल एचडीएफसी बैंक के एटीएम के माध्यम से जमा कराया जा सकता है।

वेबसाइट से करें भुगतान

वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता ना सिर्फ घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। बल्कि नए कनेक्शन के लिए भी अप्लाई कर घर बैठे कनेक्शन पा सकते हैं। इसके लिए उपकेंद्र पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है।

ऐसे जमा करें ऑनलाइन बिल

उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट यूपीपीसीएल ऑनलाइन पर विजिट करना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

यदि आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आपको वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा।

जैसे ही आप रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

यहां पर आपको कुछ जानकारी जैसे बिजली अकाउंट नंबर, बिल नंबर अथवा एसबीएम बिल नंबर डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

इस पेज पर आपको अपना ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, सुरक्षा प्रश्न भरना होगा।

यह सब भरने के बाद आपको नीचे एग्री टू रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके ईमेल अकाउंट में एक मेल आएगा।

जिसमे अपने अकाउंट को कन्फर्म करने की एक लिंक होगी। इस लिंक पर क्लीक करके आपको अपना अकाउंट कन्फर्म करना होगा।

अकाउंट बनाने के पश्चात आपको वापस इस वेबसाइट पर जाना है और अपने लॉगइन आईडी पासवर्ड को डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

जैसे ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन करेंगे। आपको मेनू ऑप्शन में से बिल इनफार्मेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप बिल इनफार्मेशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

जिसमें आपको नीचे पे बिल्स ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा.- आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बकाया बिजली बिल को पेमेंट कर सकते हैं

बिजली कनेक्शन का प्रोसेस

यूपीपीसीएल ऑनलाइन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। साथ ही राशन कार्ड की एक कॉपी और स्थाई प्रमाण पत्र भी देना होगा।

इसके अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी होना चाहिए।

आपको आप्शन ऑनलाइन न्यू कनेक्शन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी दिखाई देगा।

उस फार्म को ध्यानपूर्वक भरें, जिसमें पूरी डिटेल दी गई है। फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरते समय कोई गलती न करें।

जैसे ही आप फार्म भरकर उसे सबमिट करेंगे तो आपको एक कोड मिलेगा, जिसे फार्म में अंकित होगा।

उसके बाद आप अपने फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।

सभी जानकारी यदि आपके फार्म में सही-सही भरी हुई हैं तो आपका फार्म बिजली विभाग सबमिट कर लेगा और आपको ऑनलाइन ही इसकी सूचना देगा और जल्द ही आपका नया कनेक्शन आपको मिल जाएगा।

फार्म के अंदर यह भी अवश्य लिखना होगा कि आपको कनेक्शन प्रीपेड चाहिए या पोस्टपेड।

आप अपनी जानकारी के लिए इस पूरे फार्म का प्रिंटआउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं, ताकि भविष्य में भी आपके पास पूरी जानकारी रहे।

लोड बढ़ाने व घटने की दें जानकारी

वेबसाइट यूपीपीसीएल ऑनलाइन पर पंजीकरण कराना होगा।

इसके लिए एकाउंट आईडी और मोबाइल नम्बर के साथ ईमेल आईडी की जरूरत होगी।

यह सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद उपभोक्ताओं को पासवर्ड बनाना पड़ेगा।

पासवर्ड और एकाउण्ट आईडी के जरिए उपभोक्ता सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

पंजीकरण के बाद उपभोक्ता को लोड बढ़ाने के लिए कनेक्शन लोड वाले आप्शन में जाकर एकाउण्ट आईडी, बिल नम्बर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

इतनी सूचनाएं दर्ज होते ही कनेक्शन का ब्यौरा सामने होगा। उपभोक्ता का वर्तमान लोड भी स्क्रीन पर दिखेगा।

इसके बाद चेंज वाले आप्शन में जाकर उपभोक्ताओं को विवरण दर्ज कर उसे सबमिट करना पड़ेगा।

लोड बढ़ाने का चार्ज भी उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से चाहे तो पेमेंट कर सकते है।

अन्यथा की स्थिति में अगले बिजली बिल में लोड का चार्ज जुड़कर आएगा।

बिजली बिल जमा करने से लेकर अन्य कई सुविधाएं वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जिनका प्रयोग करके उपभोक्ता अपने बिल के भुगतान से लेकर शिकायतों का निस्तारण कर सकते हैं।

विजयपाल, एसई सिटी

Posted By: Inextlive