Meerut : मेरठी लोगों के लिए एक खुशखबरी है. मेरठ को मुंबई और हरिद्वार जाने के लिए एक नई ट्रेन मिल गई है. मुंबई जाने के लिए मेरठ से होकर जाने वाली ये दूसरी ट्रेन है. इससे लोगों को काफी फायदा होगा. बांद्रा से ये सुपरफास्ट ट्रेन 25 तारीख से चल चुकी है. वहीं ये ट्रेन गुरुवार को हरिद्वार से चल पड़ी है. मेरठ में से दोनों ओर से सिर्फ दो-दो मिनट ही रुकेगी.


17 कोच की ट्रेन होगीइंडियन रेलवे की इस ट्रेन का नंबर 22917 जो बांद्रा-हरिद्वार से चलेगी। वहीं 22918 की नंबर की ट्रेन हरिद्वार-बांद्रा की होगी। ये ट्रेन 17 कोच की है। जिसमें एक कोच सेकंड एसी, 2 कोच थर्ड एसी, 6 स्लीपर कोच, 6 जनरल कोच और दो कोच स्पेशल रिजव्र्ड के होंगे।ये होगी टाइमिंगबांद्रा से ये ट्रेन बुधवार को 11:50 पर चलेगी, जो अगले दिन गुरुवार को दोपहर 12:26 पर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 12:28 को मेरठ से रवाना हो जाएगी, जो 16:05 को हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं गुरुवार को ये ट्रेन शाम को 18:50 को हरिद्वार से चलेगी। लेकिन गुरुवार को 1:40 मिनट लेट से चली जो मेरठ में एक घंटा 47 मिनट लेट होकर 23:18 पर मेरठ पहुंची जबकि मेरठ में आने टाइम 21:23 मिनट है।

Posted By: Inextlive