Meerut : एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड के बोर्ड एग्जाम 12 मार्च से शुरू हो रहे हैं. स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि क्वेश्चन पेपर के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


क्वेश्चन पेपर पिछले सालों के पैटर्न पर ही आएगा। बदलाव सिर्फ कॉपियों में किया गया है। इस बार बोर्ड एग्जाम में यूज होने वाली कॉपियों पर बार कोडिंग की गई है। लेकिन इससे स्टूडेंट्स के एग्जाम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।ये है श1द्गह्म्1द्बद्ग2


मेरठ में मौजूद यूपी बोर्ड के रीजनल ऑफिस में चार मंडल के साथ ही 17 जिलों का काम संचालित होता है। इस साल 17 जिलों में कुल मिलाकर 13.15980 लाख स्टूडेंट, 2170 एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम देंगे। वहीं मेरठ मंडल में हाई स्कूल में 1.86916 लाख और इंटर में 1.48037 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल होंगे। मेरठ में हाईस्कूल और इंटर को मिलाकर 96 हजार 512 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल होंगे। एग्जाम सही तरीके से निपट जाएं इसके लिए डिस्ट्रिक लेवल पर 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह फलाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। एग्जाम के दौरान नकल या किसी अन्य सूचना के लिए डिस्ट्रिक इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल के ऑफिस और ज्वाइंट डायरेक्टर के ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।मिलेगा समय

स्टूडेंट्स को इस बार भी पंद्रह मिनट का समय पेपर पढऩे के लिए दिया जाएगा। वहीं हैंडीकेप्ड कैटगरी के स्टूडेंट्स को एक घंटा ज्यादा दिया जाएगा। हर घंटे पर बीस मिनट ज्यादा दिए जाएंगे। अगर स्टूडेंट पूरे तीन घंटे हॉल में रहेंगे तभी उन्हें कुल मिलाकर एक घंटा ज्यादा मिलेगा।पेपर वाले दिनये करें- सुबह हल्का ब्रेक फास्ट जरूर लें।- पेन, पेंसिल, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स जमा लें।- हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड लेना ना भूलें।- एग्जाम सेंटर पर उन लोगों से दूर रहें जो डरे हुए हों, शांत और कांफीडेंट लोगों के साथ रहें।- एग्जाम हॉल में जाने से पहले टॉयलेट चले जाएं।एग्जाम हॉल में ये करें- पाजिटिव एटीट्यूड मेंटेन करें।- एंग्जाइटी से दूर रहें।- क्वेश्चन पेपर पढऩे में जल्दबाजी ना करें।- पेपर के निर्देश ध्यान से और धीरे से पढ़ें।- आंसर शीट पर नाम और रोल नंबर वगैरह सही लिखें।- कोई परेशानी होने पर टीचर से पहले की क्लीयर कर लें।- पेपर शुरू करने से पहले सेक्शन और सवालों के लिए समय बांट लें।- पहले आसान सवालों को हल करें।- सवाल के साथ संभव हो तो उदाहरण, फेक्ट, फिगर, कोटेशन, टेबल बनाएं।- किसी सवाल का जवाब ना आने पर उस पर समय वेस्ट ना करें। आगे बढ़ें।- हर जवाब के बाद दो से तीन लाइन का स्पेस छोड़ें।

- पेपर होने के बाद सभी आंसर फिर से पढ़ें। कहीं कुछ छूटा तो नहीं। कुछ गलत तो नहीं लिखा।- मेन प्वाइंट्स को अंडरलाइन करके हाईलाइट कर लें।चारों मंडलों में स्टूडेंट्स की संख्यामंडल - हाईस्कूल - इंटर - एग्जाम केंद्र मेरठ - 186916 - 148037 - 425सहारनपुर - 97246 - 77553 - 232आगरा - 256813 - 188698 - 841अलीगढ़ - 210895 - 149822 - 672

मेरठ मे इतने सेंटरटोटल सेंटर सेंटर - 121सेंसिटिव सेंटर - 8डिस्ट्रिक लेवल पर कंट्रोल रूम का नंबर - 0121 2663513"एग्जाम के बारे में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। क्वेश्चन पेपर, कॉपी सभी सेंटर्स पर पहुंचा दी गई है। जहां एडमिट कार्ड की समस्या थी वो साल्व कर दी गई है। स्टूडेंट्स के लिए यही मेसेज है कि वो आराम से ठंडे दिमाग से अपना पेपर दें."संजय यादव, रीजनल सेकेट्री यूपी बोर्ड, मेरठ

Posted By: Inextlive