Meerut: आईपीएल 6 में यूपी के प्लेयर्स अपने प्रर्दशन से धमाल मचा रहे हैं. कोई अपनी बैटिंग से तो कोई अपनी बॉलिंग से अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो रहे हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि कप्तान अपने आप को ड्रॉप कर रहा है. लेकिन इनमें दो एक प्लेयर को छोड़ दिया जाए तो कोई भी प्लेयर किसी भी मैच में ड्रॉप नहीं हुआ. यूपी के ये प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम के स्तंभ हैं.


सुरेश रैनाआईपीएल के सभी संस्करणों में अभी तक एक भी मैच मिस नहीं करने चेन्नई सुपर किंग्स के बैट्समेन सुरेश रैना का इस आईपीएल में भी बोलबाला है। इस संस्करण में एक शतक जमाने वाले सुरेश रैना अपनी टीम की नींव बनकर उभरे हैं। रैना ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.87 के एवरेज से 359 रन बनाए हैं।मैच - 11 रन - 359 एवरेज - 44.87 स्ट्राइक रेट - 140.78प्रवीण कुमारदोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर मेरठी स्पीडस्टर प्रवीण कुमार भी इस संस्करण में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पीके शुरुआती स्पेल में ही अपनी टीम पंजाब किंग्स इलेविन को विकेट दिलाने में कामयाब हो रहे हैं। यही नहीं हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में पीके अपनी टीम को बल्लेबाजी से भी जीत दिलाने में लगभग सफल हो गए थे। मैच - 10 विकेट - 10


बेस्ट - 2-10 एवरेज - 25.20, इको। रेट - 6.75भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार अपनी पुणे वारियर्स टीम की जान है। भुवनेश्वर भले ही अकेले अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। भुवी ने ऐसे मैच में जहां क्रिस गेल ने 175 रन बनाए और बैंगलोर ने 265 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उस मैच में भी भुवी ने चार ओवर में मात्र 24 रन खर्च किए। मैच - 11 विकेट - 8 बेस्ट - 3-18 एवरेज - 31 इको रेट- 6.35आरपी सिंहपिछला रणजी सीजन चोट के कारण मिस करने वाले यूपी के अनुभवी गेंदबाज आरपी सिंह भी इस समय फॉर्म में है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को जब भी विकेट की जरूरत होती है, तो रायबरेली के आरपी टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।मैच - 9, विकेट - 13, बेस्ट - 3-13, एवरेज - 21.38, इको। रेट - 7.75करण शर्माहैदराबाद सनराइजर्स आईपीएल छह में डार्क हॉर्स साबित हो रही है। अपनी सधी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने वाली इस टीम में मेरठ के ही एक खिलाड़ी करण शर्मा हैं। जो अपनी लेग स्पिन से बल्लेबाजों पर काबू पाकर अपनी टीम को मुश्किल से उबार रहे हैं। मैच - 6, विकेट - 4, बेस्ट - 2-19, एवरेज - 25.50 इको। रेट - 5.71'बेशक यूपी के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर वेस्ट यूपी के खिलाडिय़ों ने आईपीएल में बेहतरीन छाप छोड़ी है। अच्छा लग रहा है ये प्लेयर्स अपनी टीम के लिए हीरा साबित हो रहे हैं.'

- विपिन वत्स, क्रिकेट कोच

Posted By: Inextlive