Meerut: रफ्तार और रोमांच का जुनूनी सफर आज से दो दिन तक मेरठ में देखने को मिलेगा. ऐसा सफर जिसमें कार और बाइक्स घूं-घूं कर सिटी के एक छोटे से गांव में फर्राटा भरेगीं. द फ्लाई हाई मोटर स्पोटर्स क्लब की इस मोटर क्रास रैली में हौसलों का सफर देखने को मिलेगा.


यहां होगी रैली परतापुर स्थित इटायरा गांव में आज से दो दिन तक ऑटोक्रास और मोटोक्रास रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में देश-विदेश से सैकड़ों ड्राइवर डेजर्ट रैली में अपना दमखम दिखाएंगे। रैली को कई इवेंट में बांटा गया है। दो दिन तक चलने वाली ये रैली सिटी में दूसरी बार आयोजित हो रही है। अगर ये रैली को सफलता मिलती है तो ये मेरठ की टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री के लिए बहुत फायदेमंद होगा। ऐसे होगी रेस इटायरा गांव में 1.2 किलोमीटर का जिगजेग ट्रैक बनाया गया है। ये ट्रैक जिगजेग होने के साथ ही डेजर्ट और मड से भरा हुआ है। जिसका रास्ता तय करके ड्राइवर्स को रोमांच मिलेगा। इस ट्रैक के दो लैप जो भी जल्दी फिनिश करेगा वही विनर होगा। ये होंगे इवेंट


रैली में कार के दो जबकि बाइक्स के चार इवेंट रखे गए हैं। कार में जहां पहला 1400 सीसी, 1400-2000सीसी, 2001 एंड एबोव, दूसरा 4/4 वूमैन एंड एबोव कैटेगरी रखी गई है। वहीं बाइक्स में 2/4 स्ट्रोक, एक्सपर्ट अप टू 500 सीसी, 2/4 स्ट्रोक एक्सपर्ट अप टू 260 सीसी, 2/4 लोकल अप टू 260सीसी व 2/4 स्ट्रोक लोवाइज अप टू 260 सीसी कैटेगरी रखी गई है। दूर दूर से आए ड्राइवर्स

रैली की खासियत ये है कि इसमें भाग लेने देश-विदेश से प्रोफेशनल ड्राइवर्स आए हैं। इनकी कार और बाइक्स का अनोखा लुक देखकर आप सभी हैरान रह जाएंगे। कई अपनी टीम के साथ भी यहां पहुंचे हैं। जबकि एक अमेरिकी बाइकर रे भी रैली में भाग लेने के लिए मेरठ पहुंच चुका है।ये है पूरा प्रोसेसरैली में शनिवार को सभी रेसर्स और बाइकर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके बाद उनकी कार और बाइक्स की जांच की गई। जांच होने के बाद एक प्रैक्टिस रेस का शनिवार को आयोजन किया गया। प्रैक्टिस रेस इसीलिए हुई ताकि रेसर्स ट्रैक को अच्छे से समझ सकें। अब रविवार और सोमवार को देश भर के प्रोफेशनलर्स जीत के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। रैली का आयोजन मेरठ में इस स्पोटर्स को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। अगर ये स्पोटर्स यहां हिट होता है तो यहां की टूरिज्म एंड होटल इंडस्ट्री को बहुत फायदा मिलेगा। अजय सिंह, डायरेक्टर द फ्लाई हाई मोटरस्पोटर्स क्लबयहां पर देश विदेश से प्रोफेशनल आए हुए हैं। बस इस खेल में प्रमोटर्स की कमी है, अगर प्रोफेशनलर्स को इस्पांसर मिले तो ये खेल बहुत आगे जाएगा। एमपीएस सरीन, एफएमएससीआई

हमने इस रैली को कई कैटेगरी में डिवाइड किया है। कार में जहां दो कैटेगरी हैं, तो वहीं बाइक्स में 4 कैटेगरी मौजूद हैं। रीमा शर्मा, उपाध्यक्ष द फ्लाई हाई मोटरस्पोटर्स क्लब

Posted By: Inextlive