- चंडीगढ़ से 31 सौ टन माल दादरी के लिए चला था

- मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से ट्रकों से भेजा गया था कंपनी

Meerut : चंडीगढ़ से चले सीमेंट कंपनी के 3100 टन माल में से 400 टन माल रास्ते में गायब हो गया। दादरी सीमेंट फैक्ट्री में पूरे माल का वजन हुआ तो इसका पता चला। पुलिस ने कंपनी अधिकारियों को टरका दिया। कंपनी के अफसरों ने एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायत की।

28 को पहुंचा था मेरठ

27 अक्टूबर को चंडीगढ़ से सीमेंट कंपनी का 3100 टन क्लिंकर (सीमेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री) ट्रेन से गौतमबुद्धनगर (दादरी) के लिए चला था। 28 तारीख को ट्रेन मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां माल को उतारकर ट्रकों से सीमेंट फैक्ट्री भेजा गया। कंपनी में पहुंचने के बाद माल का वजन किया तो 400 टन कम निकला। अधिकारियों ने जीआरपी और परतापुर थाने में शिकायत की, लेकिन उन्हें टरका ि1दया गया।

एसपी से शिकायत

गुरुवार को सीमेंट कंपनी के अफसर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि माल मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर उतारने के बाद ट्रकों से भेजा गया था। एक ट्रक में करीब 20 टन माल आता है। करीब 400 टन माल कम पहुंचा। शिकायत सुन रहे एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है, इसलिए जीआरपी या दादरी में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

Posted By: Inextlive