लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की मोहान रोड आवासीय योजना की लॉचिंग का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण ने पांच दिन अभियान चलाकर योजना के आसपास 250 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर 15 अनियोजित कालोनियों को साफ कर दिया। शुक्रवार को अभियान के पांचवें दिन एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

चंडीगढ़ की तर्ज पर डेवलपमेंट

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि एलडीए द्वारा चंडीगढ़-पंचकुला की तर्ज पर मोहान रोड आवासीय योजना विकसित की जा रही है। ग्राम कलियाखेड़ा व प्यारेपुर की 785.026 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी है। प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस योजना की लॉचिंग करते हुए रजिस्ट्रेशन खोला जाना है। प्राधिकरण वीसी ने योजना के आसपास अभियान चलाकर विभिन्न लोगों द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।

250 बीघा क्षेत्रफल में थीं 15 अवैध कालोनी

प्रवर्तन जोन 3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मोहान रोड योजना कि आसपास काकोरी व पारा में 15 अवैध कालोनी चिन्हित की गयी थीं, जिनका फैलाव 250 बीघा में था। इनमें निजी विकासकर्ताओं द्वारा बिना किसी स्वीकृत लेआउट के अवैध रूप से रोड, नाली, बाउंड्रीवॉल, बिजली के खंभे, साइट ऑफिस व गेट आदि बनवाये गये थे। छह जेसीबी मशीनों के माध्यम से सभी अवैध कालोनियों में निर्माण ध्वस्त किए गए।

आखिरी दिन 55 बीघा पर चला बुलडोजर

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को अभियान के आखिरी दिन काकोरी में चार जगहों पर 55 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसमें कृष्ण विहार आवासीय एवं वेलफेयर सोसाइटी, बचान यादव, वीरू, चांद कुरैशी, रमेश शुक्ला व अन्य द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही अनियोजित कालोनियों पर बुलडोजर चलाया गया।