फेस्टिव सीजन के बाद से बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर

2.73 प्रतिशत बढ़ गई हफ्ते भर में बढ़ गई कोरोना मरीजों की दर

टेस्टिंग कम होने के बाद भी बढ़े केस, हाई अलर्ट हुआ फेल

Meerut। फेस्टिव सीजन और सर्दियों में हाई अलर्ट के बाद भी कोविड-19 को लेकर बरती गई लापरवाही से मामले बढ़ने लगे हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में सुधरी स्थिति तीसरे हफ्ते में पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। ये खुलासा प्रशासन की जिले में कोविड-19 की समीक्षा रिपोर्ट में हुआ है।

कोरोना की बढ़ी दर

1 से 7 नवंबर

कुल केस- 890, कुल टेस्टिंग- 33290

कुल दर-2.61 प्रतिशत

8 से 14 नवंबर

कुल केस- 918, कुल टेस्टिंग-22066

कुल दर- 4.16 प्रतिशत

15 से 21 नवंबर

कुल केस- 1412,

कुल टेस्टिंग- 26432

कुल दर- 5.34 प्रतिशत

2.61 से सीधे 6.03 हुई दर

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ रही हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मिड नवंबर में वायरस का संक्रमण 6.03 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ा है। 11 से 17 नंवबर की बात करें तो कुल 17620 लोगों की जांच में 1062 केसेज पॉजिटिव मिले थे। वहीं 1 से 7 नवंबर को टेस्टिंग दो गुनी ज्यादा होने के बावजूद पॉजिटिव केसेज कम मिले थे। इस दौरान 33290 लोगों की जांच में 890 पॉजिटिव केस मिले थे।

टेस्टिंग हुई कम, केस ज्यादा

समीक्षा रिपोर्ट के अुनसार जिले में जहां नवंबर के पहले 10 दिन में कुल 44624 टेस्ट हुए यानी रोजाना औसतन 4462 टेस्ट हुए। जबकि 11 से 17 नवंबर में कुल 18262 टेस्ट हुए यानी 2609 औसतन टेस्ट रोज हुए।

डीएम करेंगे समीक्षा

जिले में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डीएम अब लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। इसको लेकर शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि हम स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें।

Posted By: Inextlive