महिला हत्याकांड: लापरवाह पुलिस, अभी तक नहीं करा सकी मां-बाप का डीएनए सैंपल

लिसाड़ी गेट में बंद बोरे में मिले थे महिला के शव के टुकड़े

Meerut । लिसाड़ी गेट में बोरे में मिले महिला के शव के टुकड़े के मामले में पुलिस अभी तक मृतका के मां बाप का डीएनए सैंपल तक नहीं ले सकी है। गौरतलब है कि एसएसपी अजय साहनी ने डीएनए सैंपल लेने के लिए लिसाड़ी गेट पुलिस को एक सप्ताह पूर्व आदेश दिए थे। बावजूद इसके, लिसाड़ी गेट पुलिस ने अभी तक सैंपल नहीं लिए हैं। इस मामले में एसएसपी अजय साहनी ने कहाकि मृतका के माता-पिता का अभी तक डीएनए सैंपल क्यों नहीं लिया गया। इस मामले में लिसाड़ी गेट पुलिस से जवाब मांगा जाएगा। घटना खुलासे के लिए टीम जुटी है।

ये है मामला

गौरतलब है कि 10 दिन पूर्व लिसाड़ी गेट में एक महिला के शव के टुकड़े प्लास्टिक के बोरे में मिले थे। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मूल रूप से बलिया निवासी श्याम शव बरामद होने के अगले दिन लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा था, जिसने मृतका को अपनी पत्नी सपना होने का दावा किया था। उसने अपनी पत्नी के परतापुर के शताब्दी नगर में रहने वाले राजू के साथ अवैध संबंध होने की बात कही थी। श्याम ने अपनी पत्नी की लाश होने का दावा किया तो पुलिस एक्शन में आ गई थी। पुलिस ने राजू को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। पुलिस के मुताबिक राजू के परिवार और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई तो वे भी कुछ नहीं बता सके थे। वहीं, एसएसपी ने डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का तो डीएनए सैंपल ले लिया था लेकिन मां-बाप का सैंपल आज तक नहीं लिया गया। मां-बाप न तो बलिया से आए और न टीम को सैंपल लेने के लिए भेजा गया। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि जल्द ही मृतका के मां-बाप का डीएनए सैंपल ले लिया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई चल रही है।

Posted By: Inextlive