Meerut। बकरीद को लेकर जिस तरह से बकरों की भी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर करते समय सतर्कता की भी जरूरत है। आमतौर पर ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान ओटीपी मांगता है। लेकिन कुछ जालसाज बिना ओटीपी ही दूसरे के अकांउट से रकम ट्रांसफर कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप किसी वेबसाइट या ऑनलाइन मार्केट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो सावधानी बरतें।

ट्रांजेक्शन में ये सावधानियां बरतें

अगर आपका खाता आपके फोन से लिंक्ड है तो अपने फोन में लॉक लगाकर रखें

जिस स्मार्ट फोन से मोबाइल बैकिंग करते हैं उसका सिम बंद होता है तो सर्विस प्रोवाइडर और बैंक के कॉलसेंटर पर इसकी जानकारी दें।

ई वॉलेट से खाता लिंक्ड है तो मोबाइल में ऐप लॉक जरूर रखें और उसका पासवर्ड भी बदलते रहें।

फोन पर अकाउंट नंबर और पिन या सीवीसी नंबर पूछने वालों से सावधान रहें।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इंटरनेट बैंकिंग के समय रिमेबर ऑप्शन पर क्लिक न करें।

ई मेल पर भेजे जाने वाले लुभावने ऑफर्स से भी बचें

पासवर्ड एक निश्चित अंतराल के बाद बदलते रहें।

नंबर और अल्फावेट वाले ही पासवर्ड बनाएं।

बैंक शाखा में पासबुक एंट्री या मैनुअल ट्रांजेक्शन भी कराते रहें

Posted By: Inextlive