मेरठ में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

16743 आवेदन मिले

6674 हुए स्वीकृत

2386 को मिला लोन

28 बैंक दे रहे हैं लोन

Meerut । मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सभी बैंकों से कहा है कि सरकारी योजनाओं के तहत ऋण का आवेदन करने वाले लोगों को कोई परेशानी न होने दी जाए। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत आवेदकों को ऋण बांटा जाए।

पीएम करेंगे संवाद

कमिश्नर गुरुवार को आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इस योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

पोर्टल पर करें अपलोड

जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां जितने आवेदन आते हैं व स्वीकृत होते हैं और जिन्हें ऋण दिया जाता है, उन सभी की जानकारी पोर्टल पर अवश्य अपलोड हो। नगर आयुक्त अरविंद चैरसिया ने कहा कि अगर किसी भी बैंक को आवेदक तक पहुंचने में असुविधा हो रही हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। बैंक की समस्या का एक घंटे में हल किया जाएगा। इस दौरान अपर आयुक्त रजनीश राय, एलडीएम संजय कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान सहित कई अधिकारी व बैंक मैनेजर व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive