Meerut। लोहिया नगर में डंप हो रहे लाखों टन कचरे के निस्तारण का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को प्लांट में लगे बैलेस्टिक सेपरेटर प्लांट को चलाकर देखा गया। करीब एक सप्ताह ट्रॉयल के बाद बैलेस्टिक सेपरेटर प्लांट पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

1 अगस्त से होगा निस्तारण

शुक्रवार को सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह ने लोहियानगर स्थित प्लांट का निरीक्षण बैलेस्टिक सेपरेटर मशीन का ट्रॉयल शुरू करा दिया। इसके बाद इस मशीन का करीब एक सप्ताह ट्रॉयल किया जाएगा और इसके बाद संभवता 1 अगस्त से प्लांट को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

30 टन है क्षमता

इस मशीन की क्षमता 30 टन है। यह मशीन डंप कचरे से आरडीएफ (प्लास्टिक कचरा), ईंट-पत्थर और कंपोस्ट अलग-अलग करेगी और इस आरडीएफ की बिक्री की जाएगी। लोहिया नगर का कचरा खत्म करने में दो साल का वक्त लगेगा।

लोहिया नगर में बैलेस्टिक सेपरेटर प्लांट अगस्त के पहले सप्ताह में चालू करने की पूरी तैयारी है। हमने ट्रॉयल शुरू कर दिया है।

ब्रजपाल सिंह,सहायक नगर आयुक्त प्रथम

Posted By: Inextlive