Meerut : सिटी में ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए डीआईजी ऑफिस में गुरुवार को अधिकारियों की एक मीटिंग हुई. मीटिंग में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. शहर में लगने वाले जाम से निजात के लिए गोष्ठी में चर्चा हुई. सभी ने अपने विचार रखे. साथ ही कैसे जाम और यातायात से निपटा जाए इस पर विचार रखे गए. इसके लिए लगातार कार्यक्रम चलाएं जाने की योजना तैयार की गई.


यह रहे बिंदुडीआईजी के। सत्यानारायण ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिया। जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाया जाना और डग्गामार व अवैध रूप से चलाए जा रहे वाहनों को रोकना शामिल हैं। डीआईजी ने सबसे पहले दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान एमडीए सचिव राजेश कुमार, संयुक्त सचिव एमडीए आईएसके सिंह सहित एमडीए के अन्य अधिकारी, रास्ते में पडऩे वाले थानों के थानाध्यक्ष और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।ये भी होगा- रोड पर जगह-जगह अवैध रूप से बने डिवाइडरों को बंद कराने पर विचार किया। - रोड पर ठेलों को हटवाने, बस व टेंपो सड़क पर रुकें रहते हैं इन्हें सड़क से हटाने को क्रेन का प्रयोग- जिन चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी नियुक्त की जाती है वह अगले दो महीने तक यथावत रहे


- मेरठ-दिल्ली रोड को तीन सेक्टर में बांटा जाए और तीन सेक्टरों में तीन दरोगाओं की ड्यूटी लगाई जाए- टेंपो के खड़े करने के लिए पार्किंग स्थान निर्धारण- सड़क पर प्वाइंट निर्धारित किए जाएं और वहां नगर निगम के द्वारा टीन शैड बनवाई जाए

- नगर निगम व मेरठ विकास प्राधिकरण सोतीगंज क्षेत्र में रेलिंग बनाए जाने पर विचार करे ताकि सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण न हो सके- जहां चौराहों पर यातायात पुलिस के लिए मुख्य चौराहों पर आईलैंड नहीं बने हैं जिसके कारण ड्यूटी में परेशानी होती है वहां आईलैंड बनाने की बात रखी गई।

Posted By: Inextlive