शहर की आबोहवा को शुद्ध करने के मकसद से चलाई गई इलेक्ट्रिक बसें अब जिले हैरिटेज स्थलों तक दैनिक यात्रियों के सफर को सुगम बनाने की राह पर अग्रसर हैैं। साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट विभाग जल्द ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों की संख्या को बढ़ाने जा रहा है।

मेरठ (ब्यूरो)। जल्द ही मेरठ के एक और पौराणिक स्थल तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसमें हस्तिनापुर, सरधना, गंगोल के बाद किला परीक्षितगढ़ तक का रूट भी जोड़ा जा चुका है। इसके साथ ही सालभर पहले शुरू हुई सीएनजी बसों को भी शहर के रूट से हटाकर देहात रूट पर संचालित किए जाने की संभावना है।

बसों का ट्रॉयल पूरा
दरअसल, सरकार द्वारा प्रदेश के हैरिटेज स्थलों तक लोगों की पहुंच को सुगम बनाने के लिए सभी परिवहन सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत ही मेरठ के ऐतिहासिक हैरिटेज स्थलों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का सफर शुरू हो चुका है। इसके तहत हस्तिनापुर के जंबूदीप, सरधना, गंगोल के लिए बसों का संचालन जारी है। अब परीक्षितगढ़ के लिए अगले माह तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए किला रूट पर बसों का ट्रॉयल पूरा हो चुका है।

देहात रूट पर संचालन
वर्तमान में शहर में 73 सीएनजी और 30 नई इलेक्ट्रिक बसों का शहर से देहात के विभिन्न रूटों पर संचालन हो रहा है। 20 नई इलेक्ट्रिक बसें और मिलने वाली हैैं। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढऩे के साथ ही विभाग की योजना है कि शहर से सीएनजी बसों की संख्या कम की जाए। दरअसल, सीएनजी बसों की हालत एक साल में खस्ता हो चुकी है और आए दिन बसें खराब हो रही हंै। ऐसे में शहर के अंदर के रूट पर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढऩे के साथ ही सीएनजी बसों की संख्या देहात रूट पर बढ़ा दी जाएगी।

इन रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
लोहियानगर से मवाना, हस्तिनापुर, जंबूदीप
लोहियानगर से हापुड अड्ड़ा, गांव कैली
लोहियानगर से सरधना
लोहियानगर से मेडिकल वाया जेलचुंगी सिटी स्टेशन
लोहियानगर से मोदीपुरम वाया बेगमपुल
मेडिकल से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा
लोहियानगर से परतापुर, गंगोल, मोदीनगर वाया बिजलीबंबा

फैक्ट्स
80 सीएनजी और 30 इलेक्ट्रिक बसों का हो रहा संचालन
73 सीएनजी बसें रोड पर हो रही संचालित
8 रूटों पर शहर से देहात तक सीएनजी बसों का संचालन
30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर से बाईपास और ऐतिहासिक स्थलों के लिए
1.25 लाख से अधिक दैनिक यात्री करते हैैं बसों में सफर
सबसे अधिक लोड मेडिकल से बेगमपुल रूट, हापुड अडड़ा से रेलवे स्टेशन रूट पर

जनपद के हैरिटेज स्थलों को सिटी बसों से जोडऩे के प्लान के तहत अब किला परीक्षिगढ़ रूट भी शामिल किया गया है। इस रूट पर अगले माह बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
विपिन सक्सेना, एआरएम

Posted By: Inextlive