Meerut : सीसीएसयू में चुनावी दस्तक सुनाई देने लगी है. शुक्रवार की दोपहर में पहले मारपीट और फिर रात को हॉस्टल में फायरिंग की घटना ने स्टूडेंट्स में भय का माहौल पैदा कर दिया है.


इस प्रकरण में न्यू ब्वॉयज हॉस्टल के दो स्टूडेंट्स को चिह्नित भी किया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं, लेकिन उनकी शिकायत मेडिकल थाने को सीसीएसयू की ओर से दे दी गई है।की थी छींटाकशी


आरोप है कि बी। टेक सेकेंड ईयर के स्टूडेंट अतिशय प्रताप ने बी। टेक के ही स्टूडेंट धीरज गुप्ता की बहन को लेकर कुछ छींटाकशी कर दी थी। दोनों ही न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में क्रमश: कमरा संख्या 68 और 72 में रहते हैं। छींटाकशी को लेकर दोनों पक्षों के बीच दोपहर के समय जमकर बवाल भी हुआ। इसके बाद दोनों जब हॉस्टल में पहुंचे तो आरोप है कि बदला लेने के मकसद से अतिशय उसके साथी शक्ति सिंह और अन्य साथियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्टूडेंट्स एकजुट होते, इससे पहले अतिशय, शक्ति और उसके साथी फरार हो गए। सूचना पाकर चीफ प्रॉक्टर डॉ। जितेंद्र ढाका, चीफ वार्डन डॉ। सुधीर शर्मा, वार्डन डॉ। एके चौबे व टीचर्स पहुंचे। अतिशय के कमरे को सील कर दिया गया है। शक्ति सिंह पर गत वर्ष भी इसी हॉस्टल में फायरिंग का आरोप है।फंसाने का लगा रहे आरोप

इस मामले में दूसरे गुट का आरोप है कि सत्ता पार्टी के छात्र संगठन की यह चाल है और अतिशय तथा अन्यों को फंसाने की कोशिश हो रही है। गलत ढंग से लडक़ी छेडऩे का आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। इनका तर्क है कि पूर्वांचल का बड़ा वोट बैंक उनके साथ है और सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन को उनसे बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि उन्हें फंसाकर अपना रास्ता साफ करने की कोशिश की जा रही है। बहरहाल, यह जांच का विषय है। फिलहाल फायरिंग के दोनों आरोपी फरार हैं।"फायरिंग की सूचना मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा."-डॉ। सुधीर शर्मा, चीफ वार्डन

Posted By: Inextlive